सीतापुर: जनपद के महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार (15 जून) को दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. विवाद में दो लोगों ने अवैध हथियार से फायर कर दिया. इससे एक युवक की गोली लगने से मौके पर ही मौत हो गई. तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी घायलों को सीएचसी महोली में भर्ती कराया गया है. जहां तीनों का इलाज जारी है.
महोली कोतवाली क्षेत्र में बुधवार (15 जून) की शाम एक ही परिवार के दो पक्षों में विवाद हो गया. इसमें करीब 7 लोगों ने दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया. उनमें से ही दो लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं, गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हो गए. मृतक जय दयाल बनघड़ा गांव का रहने वाला था.
घटना में सरकारी जमीन पर बोरिंग से खेत की सिंचाई करने के लेकर झगड़ा हुआ था. मृतक जयदयाल अपने खेत में पानी लगा रहा था. तभी गांव के ही कुछ लोगों उस पर हमला कर दिया. दोनों गुटों के बीच कहासुनी हो गई और आक्रोश होकर दो लोगों ने गोलियां चलाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: अब पानी का रंग बताएगा शुद्धता, कानपुर IIT ने बनाई सस्ती किट
परिजनों ने घटना की सूचना महोली थाना पुलिस को दी. पुलिस ने तीनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया. वहीं, मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी दक्षिणी एनपी सिंह ने बताया कि मामले में सरकारी जमीन पर बोरिंग से खेत की सिंचाई करने को लेकर विवाद हुआ था. एक ही परिवार के दो गुटों में हुई फायरिंग से एक व्यक्ति की मौत हो गई. फिलहाल मौके पर शांति व्यवस्था कायम है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप