सीतापुर: कारगिल युद्ध के महानायक कैप्टन मनोज पाण्डेय के जन्मस्थान ग्राम रुढा में उनकी चिर स्मृतियों को संजोने के लिए बनवाया गया पार्क मौजूदा समय में बदहाली का शिकार है. इस पार्क की चहारदीवारी और उस पर लगी ग्रिल गायब हो चुकी है. इस बीच पूरा पार्क झाड़ियों और गंदगी की चपेट में आ गया है. एक तरीके से देखा जाय तो यह पार्क अपने अस्तित्व को बचाने की जद्दोजहद कर रहा है.
मौजूदा समय मे पार्क की चहारदीवारी और उस पर लगी लोहे की ग्रिल नदारद हो चुकी हैं. वहीं पार्क में बनी बेंचे भी टूट चुकी हैं. पार्क में गेट भी नहीं लगा है और सबसे बड़ी बात यह है कि पार्क का स्वरूप ही खत्म हो गया है. बस वह एक खुला स्थान रह गया है.
वहीं, ग्रामीणों ने पार्क की स्थिति पर रोष व्यक्त करते हुए बताया कि प्रशासन की उदासीनता और उपेक्षा के चलते पार्क की ऐसी स्थिति बनी हुई है. इसकी देखरेख न होने से अब पार्क का अस्तित्व ही खत्म होता जा रहा है. उन्होंने सरकार और प्रशासन से कैप्टन मनोज पाण्डेय के नाम पर स्थापित किये गए इस पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग की है.
इसे भी पढ़ें- सीतापुर: पेशी के बाद आजम खां पहुंचे सीतापुर जेल