ETV Bharat / state

सीतापुर: सरायन नदी का कायाकल्प करा रहे विधायक, प्रशासन नहींं कर रहा सहयोग - सीतापुर की खबरें

यूपी के सीतापुर की जीवनरेखा कही जाने वाली सरायन नदी को साफ कराने का भगीरथ प्रयास बीते एक माह से चल रहा है. यह प्रयास शुरू किया है सीतापुर सदर से विधायक राकेश राठौर ने, इसको लेकर ईटीवी भारत ने राकेश राठौर से खास बातचीत की.

सरायन नदी का कायाकल्प करा रहे विधायक
author img

By

Published : Oct 29, 2019, 10:16 AM IST

सीतापुर: शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरने वाली सरायन नदी को पुनर्जीवित कर उसका कायाकल्प करने काम बीते करीब एक महीने से कराया जा रहा है. बता दें कि नदी की तस्वीर बदलने का काम सरकारी तौर पर नहीं हो रहा बल्कि इसे गन्दे नाले से नदी के रूप में बदलने का काम कर रहे हैं बीजेपी के सदर विधायक राकेश राठौर, जो अपने निजी प्रयासों से इस नदी के पानी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ ही नदी के किनारे को वाकिंग प्लेस के रूप में तब्दील करने में जुटे हुए हैं. विधायक के इस भागीरथी प्रयास को जनसमर्थन तो मिल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठेंगा दिखाया जा रहा है.

सरायन नदी का कायाकल्प करा रहे विधायक.
नदी की साफ-सफाई का जिम्मा उठाया विधायक राकेश राठौर ने पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के गोलागोकर्ण नाथ के पास से सरायन नदी का उद्गम हुआ है. यह नदी शहर को दो भागों में विभक्त करती है, इसी नदी के दोनों ओर यह शहर बसा हुआ है. पिछले कुछ समय के भीतर नदी का स्वरूप नाले में बदल गया था. इसकी वजह यह कि पूरे शहर के करीब 42 कच्चे नालों का गन्दा पानी इस नदी में गिरता है. कभी शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली इस नदी की साफ-सफाई से लेकर उसे पूर्ण रूप से विकसित करने का बीड़ा बीजेपी के सदर विधायक राकेश राठौर ने उठाया है. बीते 1 अक्टूबर 2018 को विधायक ने कैंची पुल से इस कार्य का शुभारंभ किया, जिसके बाद अब कई किलोमीटर के दायरे में नदी की सिल्ट सफाई का काम पूरा किया जा चुका है.

इस पूरे मामले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक ने अपना मकसद और इस कार्य योजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इस बात पर अफसोस भी जताया कि प्रशासन से इस काम मे कोई मदद नहीं मिल रही है. यहां तक कि कचरा रोकने के लिए जो कच्चे नालों पर जो जालियां लगवाई गईं थी, उनके भी बारिश में बेकार होने के बाद नदी में गन्दा पानी जाने से रोकने का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

नदी के पुनरोद्धार अभियान में पोकलैंड मशीन के माध्यम से नदी के तल तक सफाई कराकर उसमें भरे कचरे को बाहर निकलवाया गया. नदी के किनारों की पटाई कराकर उसे समतल कराया गया ताकि लोग उस पर मॉर्निंग वॉक कर सकें. कैंची पुल से नदी तक पहुंचने के लिए बाकायदा स्टील रेलिंग लगवाई गई है और नदी के किनारों पर वृक्षारोपण कराया गया है, जिससे लोगों को छाया और स्वच्छ वायु मिल सके.
-राकेश राठौर, सदर विधायक

सीतापुर: शहर के बीचों-बीच से होकर गुजरने वाली सरायन नदी को पुनर्जीवित कर उसका कायाकल्प करने काम बीते करीब एक महीने से कराया जा रहा है. बता दें कि नदी की तस्वीर बदलने का काम सरकारी तौर पर नहीं हो रहा बल्कि इसे गन्दे नाले से नदी के रूप में बदलने का काम कर रहे हैं बीजेपी के सदर विधायक राकेश राठौर, जो अपने निजी प्रयासों से इस नदी के पानी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ ही नदी के किनारे को वाकिंग प्लेस के रूप में तब्दील करने में जुटे हुए हैं. विधायक के इस भागीरथी प्रयास को जनसमर्थन तो मिल रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से ठेंगा दिखाया जा रहा है.

सरायन नदी का कायाकल्प करा रहे विधायक.
नदी की साफ-सफाई का जिम्मा उठाया विधायक राकेश राठौर ने पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के गोलागोकर्ण नाथ के पास से सरायन नदी का उद्गम हुआ है. यह नदी शहर को दो भागों में विभक्त करती है, इसी नदी के दोनों ओर यह शहर बसा हुआ है. पिछले कुछ समय के भीतर नदी का स्वरूप नाले में बदल गया था. इसकी वजह यह कि पूरे शहर के करीब 42 कच्चे नालों का गन्दा पानी इस नदी में गिरता है. कभी शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली इस नदी की साफ-सफाई से लेकर उसे पूर्ण रूप से विकसित करने का बीड़ा बीजेपी के सदर विधायक राकेश राठौर ने उठाया है. बीते 1 अक्टूबर 2018 को विधायक ने कैंची पुल से इस कार्य का शुभारंभ किया, जिसके बाद अब कई किलोमीटर के दायरे में नदी की सिल्ट सफाई का काम पूरा किया जा चुका है.

इस पूरे मामले में ईटीवी भारत से खास बातचीत में विधायक ने अपना मकसद और इस कार्य योजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी. साथ ही इस बात पर अफसोस भी जताया कि प्रशासन से इस काम मे कोई मदद नहीं मिल रही है. यहां तक कि कचरा रोकने के लिए जो कच्चे नालों पर जो जालियां लगवाई गईं थी, उनके भी बारिश में बेकार होने के बाद नदी में गन्दा पानी जाने से रोकने का भी कोई इंतजाम नहीं किया गया है.

नदी के पुनरोद्धार अभियान में पोकलैंड मशीन के माध्यम से नदी के तल तक सफाई कराकर उसमें भरे कचरे को बाहर निकलवाया गया. नदी के किनारों की पटाई कराकर उसे समतल कराया गया ताकि लोग उस पर मॉर्निंग वॉक कर सकें. कैंची पुल से नदी तक पहुंचने के लिए बाकायदा स्टील रेलिंग लगवाई गई है और नदी के किनारों पर वृक्षारोपण कराया गया है, जिससे लोगों को छाया और स्वच्छ वायु मिल सके.
-राकेश राठौर, सदर विधायक

Intro:सीतापुर: शहर के बीचोबीच से होकर गुजरने वाली सरायन नदी को पुनर्जीवित कर उसका कायाकल्प करने काम बीते करीब एक से कराया जा रहा है. नदी की तस्वीर बदलने का काम सरकारी तौर पर नही हो रहा बल्कि इसे गन्दे नाले से नदी के रूप में बदलने का काम कर रहे हैं बीजेपी के सदर विधायक राकेश राठौर,जो कि निज़ी प्रयासों से इस नदी के पानी को स्वच्छ और निर्मल बनाने के साथ ही नदी के किनारे को वाकिंग प्लेस के रूप में तब्दील करने में जुटे हुए हैं. विधायक के इस भागीरथी प्रयास को जनसमर्थन तो मिल रहा है लेकिन प्रशासन की ओर ठेंगा दिखाया जा रहा है.


Body:पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्ण नाथ के पास से इस सरायन नदी का उद्गम हुआ है यह नदी शहर को दो भागों में विभक्त करती है, इसी नदी के दोनों ओर यह शहर बसा हुआ है. पिछले कुछ समय के भीतर नदी का स्वरूप नाले में बदल गया था, वजह् यह कि पूरे शहर के करीब 42 कच्चो नाले का गन्दा पानी इस नदी में गिरता है.कभी शहर की जीवनरेखा कही जाने वाली इस नदी की साफ-सफाई से लेकर उसे पूर्ण रूप से विकसित करने का बीड़ा उठाया बीजेपी के सदर विधायक राकेश राठौर ने.बीती 1 अक्टूबर 2018 को विधायक ने कैंची पुल से इस कार्य का शुभारंभ किया जिसके बाद अब कई किलोमीटर के दायरे में नदी की सिल्ट सफाई का काम पूरा किया जा सका है.


Conclusion:नदी के पुनरोद्धार अभियान में पोकलैंड मशीन के माध्यम से उसकी तल तक सफाई कराकर उसमे भरे कचरे को बाहर निकलवाया गया.नदी के किनारों की पटाई कराकर उसे समतल कराया गया ताकि लोग उस पर मॉर्निंग वॉक कर रहे. कैंची पुल से नदी तक पहुंचने के लिए बाकायदा स्टील रेलिंग लगवाई गयी है और नदी के किनारों पर वृक्षारोपण कराया गया है ताकि लोगो को छाया और स्वच्छ वायु मिल सके.इस पूरे मामले में ईटीवी से खास बातचीत में विधायक ने अपना मकसद और इस कार्ययोजना के बाबत विस्तार से जानकारी दी लेकिन इस बात पर अफसोस भी जताया कि प्रशासन से इस काम मे कोई मदद नदी मिली यहां तक कि कचरा रोकने के लिए जो कच्चे नालो पर जो जालियां लगवाई गयी थी उनके भी बारिश में उनके ढहने के बाद नदी में गन्दा पानी जाने से रोकने का भी कोई इंतजाम नही किया गया है.

बाइट-राकेश राठौर (बीजेपी विधायक-सदर)
ओपेनिंग एन्ड इंड पीटीसी

सीतापुर से नीरज श्रीवास्तव की रिपोर्ट,9415084887
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.