सीतपुर : जिले के सिधौली विधानसभा क्षेत्र के अहमदपुर जटगांव स्थित एक निजी फाम हाऊस में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार में किसान, युवा और गरीब आदमी परेशान है. भाजपा के एयर कंडीश्नर कार्यालय प्रत्येक जिले में बनाए गए है. भाजपा सरकार में पूंजीपति और अमीर होते जा रहा हैं. वहीं, गरीब किसान अपनी फसलें खेतों में जला रहा है. उत्तर प्रदेश में बिजली महंगी हो गयी है जिससे मध्यम वर्ग पिस रहा है.
प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
प्रसपा के मुखिया ने भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जब वह सपा सरकार में मंत्री थे तो उन्होंने किसानों के लिए नलकूप और नहर का पानी मुफ्त कर दिया था. कहा कि किसान कानून के जरिए भाजपा सरकार अमीरों के हाथों किसानों को बेच रही है.
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें, सीएम रावत पहुंचे अनिल बलूनी के आवास
'हम किसानों के समर्थन में पहले भी थे और अब भी हैं'
किसानों ने राजनीतिक लोगों को आंदोलन में आने से मना किया है नहीं तो वह भी आंदोलन का हिस्सा होते. प्रसपा मुखिया शिवपाल सिंह ने भजपा सरकार को झूठों की सरकार बताते हुए नया नारा देते हुए कहा कि तख्त बदल दो, ताज बदल दो और झूठों का राज बदल दो. कहा कि भाजपा के लोग राम राज्य की बात करते हैं. क्या राम राज्य दिख रहा है.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी मामला: स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद का प्रार्थना पत्र निरस्त
पौत्र के कार्यकर्ता सम्मेलन में नहीं दिखे पूर्व मंत्री श्यामलाल रावत
अहमदपुर जट स्थित पूर्व मंत्री श्याम लाल रावत के फार्म हाउस पर पौत्र तरुण प्रकाश रावत द्वारा आयोजित प्रसपा कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व गृहराज्य मंत्री श्याम लाल की अनुपस्थिति लोगों को सोच में डाल रही थी. सूत्र बताते हैं कि पूर्व मंत्री पारिवारिक नाराजगी के चलते सम्मेलन में नहीं आए. कार्यकर्ता सम्मेलन के उपरांत प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव सिधौली कस्बे के गोविन्द नगर स्थित अपने परिचित व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता योगेंद्र सिंह के आवास पर भी गए जहां उनका योगेंद्र सिंह व उनके समर्थकों ने स्वागत किया. प्रसपा अध्यक्ष व कांग्रेसी नेता योगेंद्र सिंह के घर पर करीब तक रुके. इस दौरान प्रसपा के जिलाध्यक्ष अशोक यादव, जिला प्रमुख सचिव तरुण प्रकाश रावत, योगेंद्र सिंह, लिटिल सिंह, लकी सिंह, सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे.