सीतापुर: दस कोरोना मरीजों के पॉजिटिव आने के बाद बीती रात 12 बजे से पूरी तरह से सील किये गए खैराबाद इलाके में प्रशासन ने सख्ती और बढ़ा दी है. इस पूरे इलाके में लगभग 80 से 90 हजार लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. साथ ही इस पूरे इलाके की ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है. वहीं इस इलाके में लोगों को लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस बल के अलावा पीएसी को भी तैनात किया है.
साथ ही यहां के लोगों के घर से बाहर निकलने पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. यहां करीब 80 से 90 हजार की आबादी को होम क्वारंटाइन किया गया है. इन सभी को उनकी मांग पर जरूरत का सामान होम डिलीवरी के जरिए पहुंचाया जा रहा है. साथ ही यहां के लोंगो की स्क्रीनिंग भी की जा रही है और क्षेत्र को सैनिटाइज कराया जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: COVID-19: UP में कोरोना के 30 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 395
एसपी ने बताया कि इस इलाके की निगरानी के लिए ड्रोन कैमरे और सीसीटीवी कैमरों के अलावा वाच टॉवर की भी व्यवस्था की जा रही है. साथ ही पूरे इलाके को दो सेक्टर में बांटा गया है, जिसके जोनल प्रभारी एसडीएम और सीओ है. इसके अलावा सब कंट्रोल रूम का प्रभारी तहसीलदार को नियुक्त किया गया है.