सीतापुर: उन्नाव के बहुचर्चित रेपकांड के आरोप में विधायक कुलदीप सिंह सेंगर सीतापुर जेल में निरुद्ध हैं. रायबरेली में हुए हादसे के बाद इस पूरे मामले की जांच भी सीबीआई को सौंपी गई है. सीबीआई की एक तीन सदस्यीय जांच टीम शनिवार को सीतापुर जेल पहुंची.
इस जांच टीम ने जेल के भीतर अलग अलग पूछताछ और जांच की. करीब छह घण्टे की जांच में टीम ने कई अलग-अलग बिंदुओं पर अहम जांच की. जांच पूरी करने के बाद जेल से बाहर निकली टीम ने हालांकि मीडिया से कोई बात नहीं की, लेकिन सूत्रों के मुताबिक टीम ने कुलदीप सेंगर से मुलाकात का पूरा ब्यौरा इकट्ठा किया है. इसके अलावा टीम ने जेल में लगे सीसीटीवी कैमरों की भी पड़ताल की. इस टीम ने जेल अधीक्षक और जेल के अधिकारियों-कर्मचारियों से भी पूछताछ की.
जेल में जांच के दौरान सीबीआई की टीम ने तफ्तीश से जुड़े कई अहम बिंदुओं पर अपना ध्यान केंद्रित रखा और जेल के कई अहम दस्तावेजों को भी अपने कब्जे में लिया है. इनमें सबसे महत्वपूर्ण उनसे मुलाकात करने वालों का ब्यौरा है. करीब छह घण्टे की इस जांच को बेहद अहम माना जा रहा है.