सीतापुर: जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के रिलायंस पेट्रोल पंप पर खड़ी कार में शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग की सूचना दमकल कर्मियों को दी गई. मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी. हालांकि इस दौरान दमकल कर्मियों की फुर्ती के चलते बड़ा हादसा टल गया.
लखनऊ से कार के द्वारा केशर सिंह और धर्मेन्द्र सिंह शाहजहांपुर अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान कमलापुर थाना क्षेत्र के मानपारा गांव के समीप स्थित रिलायंस पेट्रोल पंप पर ट्वाइलेट करने के लिए रुके तभी उनके बोनट से धुंआ निकलने लगा. धुंआ देख पैट्रोल पंप के कर्मचारियों ने कार को धक्का लगाकर किनारे खड़ा किया. तब तक कार में पूरी तरह से आग पकड़ चुकी थी.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: कोरोना वायरस का खौफ, चीन से भारत लौटा मेडिकल का छात्र
कर्मचारियों ने घटना की सूचना पुलिस एवं दमकल कर्मियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही थाना निरीक्षक आरबी सुमन भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. दमकल विभाग के प्रभारी अवधेश रावत ने बताया कि आग लगने का कारण शार्ट सर्किट होना लग रहा है.