ETV Bharat / state

दबंगों ने दलित के घर में घुसकर की जमकर मारपीट - सीतापुर में दलित परिवार पर हमला

यूपी के सीतापुर में दबंगों ने दलित परिवार पर हमला कर दिया. हमले में युवक और उसकी मां घायल हो गए. घायल को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

दबंगों ने दलित के घर में घुसकर की जमकर मारपीट
दबंगों ने दलित के घर में घुसकर की जमकर मारपीट
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 7:25 PM IST

सीतापुरः प्रदेश सरकार अपराधियों और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के दावे कर रही है लेकिन सीतापुर में सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों द्वारा दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला मछरेहटा थाने से सामने आया है. जहां भैंस बांधने के मामूली विवाद में दबंगों ने दलित महिला और उसके पुत्र की घर में घुसकर पिटाई कर दी.

लाठी-डंडों से की पिटाई
मछरेहटा थाने में प्रार्थनापत्र देते हुए दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से शहर गया था. जब लौटकर घर आया तो देखा कि आरोपियों से उसकी मां से झगड़ा हो रहा है. मैं आरोपियों से मां को बचाने के लिए गया तो उन्होंने मेरे ऊपर भी हमला बोल दिया. आरोपियों ने युवक को जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.

घायल को जिला अस्पताल किया रेफर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस पीड़ित और उसकी मां को लेकर थाने आई. पुलिस ने घायल दुर्गेश को तत्काल अस्पताल भेजा. जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तहरीर के आधार पर आरोपी नागेंद्र सिंह पुत्र शिवराजसिंह, रमनसिंह, कपिल सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह और शीला पत्नी नागेन्द्र सिंह के विरुद्ध धारा 452/323/504/506 और अनुसूचित जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है .

गांव में पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलने पर मिश्रिख सर्किल सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होंगे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

सीतापुरः प्रदेश सरकार अपराधियों और दबंगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के दावे कर रही है लेकिन सीतापुर में सरकार के दावे फेल होते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में दबंगों द्वारा दलितों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में एक मामला मछरेहटा थाने से सामने आया है. जहां भैंस बांधने के मामूली विवाद में दबंगों ने दलित महिला और उसके पुत्र की घर में घुसकर पिटाई कर दी.

लाठी-डंडों से की पिटाई
मछरेहटा थाने में प्रार्थनापत्र देते हुए दुर्गेश कुमार ने बताया कि वह किसी कार्य से शहर गया था. जब लौटकर घर आया तो देखा कि आरोपियों से उसकी मां से झगड़ा हो रहा है. मैं आरोपियों से मां को बचाने के लिए गया तो उन्होंने मेरे ऊपर भी हमला बोल दिया. आरोपियों ने युवक को जातिसूचक गालियां देते हुए उसकी लाठी-डंडों से जमकर पिटाई की.

घायल को जिला अस्पताल किया रेफर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची 112 डायल पुलिस पीड़ित और उसकी मां को लेकर थाने आई. पुलिस ने घायल दुर्गेश को तत्काल अस्पताल भेजा. जहां से हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. तहरीर के आधार पर आरोपी नागेंद्र सिंह पुत्र शिवराजसिंह, रमनसिंह, कपिल सिंह पुत्र नागेंद्र सिंह और शीला पत्नी नागेन्द्र सिंह के विरुद्ध धारा 452/323/504/506 और अनुसूचित जाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है .

गांव में पुलिस बल तैनात
घटना की सूचना मिलने पर मिश्रिख सर्किल सीओ महेन्द्र प्रताप सिंह ने गांव पहुंचकर मौका मुआयना किया. उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपी भी जल्द गिरफ्तार होंगे. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव मे पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.