सीतापुर: लॉकडाउन के दौरान रक्तदान न होने के कारण रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक को बड़ी राहत मिली है. हरगांव क्षेत्र के विधायक सुरेश राही ने बुधवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में एक शिविर लगाकर लोगों का रक्तदान कराया. रक्त की कमी का सामना कर रहे ब्लड बैंक को जीवनदान दिया. शिविर में पहुंचे जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने इस संक्रमण काल में ब्लड डोनेशन कैंप लगाने की सराहना करते हुए इस वर्ष के अंत तक ब्लड सेप्रेटर लगवाने का आश्वासन दिया.
लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का रक्तदान शिविर न आयोजित होने के कारण पिछले कुछ समय से ब्लड बैंक को ब्लड की कमी का सामना करना पड़ रहा था. ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता न होने के कारण जरूरतमंद मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. ईटीवी भारत ने रक्त की कमी से जूझ रहे ब्लड बैंक की हकीकत को उजागर किया था, जिसके बाद हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही ने बुधवार को रक्तदान शिविर का आयोजन करके लोगों का रक्तदान कराया.
क्या कहते हैं विधायक
विधायक सुरेश राही ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान ब्लड डोनेशन न होने से ब्लड बैंक के कोष में जो कमी आयी है, उसे इस कैम्प के माध्यम से पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. शिविर में पहुंचे डीएम अखिलेश तिवारी ने कहा कि ब्लड बैंक में स्टॉक की कमी के कारण लोगों को ब्लड की जरूरत पड़ने पर परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. इस कमी को इस कैम्प के माध्यम से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे जरूरतमन्दों को लाभ मिलेगा. उन्होंने इस वर्ष के अंत तक इस ब्लड बैंक में ब्लड सेप्रेटर लगवाने का भी भरोसा दिलाया.