ETV Bharat / state

सीतापुर: गुप्त नवरात्र पर नैमिषारण्य पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष, की पूजा-अर्चना - मां ललिता देवी

यूपी के सीतापुर में सोमवार को गुप्त नवरात्र पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष नैमिषारण्य पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मां ललिता देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. उनका यह दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत था. धार्मिक यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से उचित दूरी कायम रखी.

bjp state president reached naimisharnya
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष
author img

By

Published : Jun 29, 2020, 9:48 PM IST

सीतापुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को नैमिषारण्य के दौरे पर थे. यहां उन्होंने ललिता देवी मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. उनका यह दौरा पूरी तरह से निजी था. इसके चलते उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किए मां लालिता देवी के दर्शन
88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य सतयुग का तीर्थ है. यहीं पर महर्षि वेदव्यास ने चार वेद, छह शास्त्र और अठारह पुराणों की रचना की थी. शक्तिपीठ ललिता देवी का मंदिर भी यहीं है. सूबे के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक नैमिषारण्य पहुंच गए. उन्होंने सबसे पहले ललिता देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. यहां कुछ देर पूजा-अर्चना करने के बाद वे हनुमान गढ़ी पहुंचे और वहां भी दर्शन पूजन किया. आज उनके काफिले में सिर्फ दो गाड़ियां थीं. एक वाहन पर वह खुद थे और दूसरे पर उनके सुरक्षाकर्मी.

उनका यह दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत था. धार्मिक यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से उचित दूरी कायम रखी. यहां तक कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों को वीडियो बनाने से भी कई बार रोका.

30 जून को समाप्त गुप्त नवरात्र
इस यात्रा के बारे में जानकारों का कहना है कि वर्तमान समय में गुप्त नवरात्र चल रही है. 22 जून से यह नवरात्र शुरू हुई है. पंचमी और षष्टी तिथि एक ही दिन होने के कारण इस बार यह गुप्त नवरात्र आठ दिनों की है. गुप्त नवरात्र 30 जून को समाप्त होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की इस यात्रा को गुप्त नवरात्र की अष्टमी को मां ललिता देवी के दर्शन पूजन से जोड़कर देखा जा रहा है.

सीतापुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह सोमवार को नैमिषारण्य के दौरे पर थे. यहां उन्होंने ललिता देवी मंदिर और हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद पूजा अर्चना की. उनका यह दौरा पूरी तरह से निजी था. इसके चलते उन्होंने मीडिया से भी दूरी बनाए रखी.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने किए मां लालिता देवी के दर्शन
88 हजार ऋषियों की तपोभूमि नैमिषारण्य सतयुग का तीर्थ है. यहीं पर महर्षि वेदव्यास ने चार वेद, छह शास्त्र और अठारह पुराणों की रचना की थी. शक्तिपीठ ललिता देवी का मंदिर भी यहीं है. सूबे के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह बिना किसी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अचानक नैमिषारण्य पहुंच गए. उन्होंने सबसे पहले ललिता देवी मंदिर में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. यहां कुछ देर पूजा-अर्चना करने के बाद वे हनुमान गढ़ी पहुंचे और वहां भी दर्शन पूजन किया. आज उनके काफिले में सिर्फ दो गाड़ियां थीं. एक वाहन पर वह खुद थे और दूसरे पर उनके सुरक्षाकर्मी.

उनका यह दौरा पूरी तरह से व्यक्तिगत था. धार्मिक यात्रा के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने मीडिया से उचित दूरी कायम रखी. यहां तक कि उनके सुरक्षाकर्मियों ने मीडिया कर्मियों को वीडियो बनाने से भी कई बार रोका.

30 जून को समाप्त गुप्त नवरात्र
इस यात्रा के बारे में जानकारों का कहना है कि वर्तमान समय में गुप्त नवरात्र चल रही है. 22 जून से यह नवरात्र शुरू हुई है. पंचमी और षष्टी तिथि एक ही दिन होने के कारण इस बार यह गुप्त नवरात्र आठ दिनों की है. गुप्त नवरात्र 30 जून को समाप्त होगी. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की इस यात्रा को गुप्त नवरात्र की अष्टमी को मां ललिता देवी के दर्शन पूजन से जोड़कर देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.