सीतापुरः बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी (BJP State President Bhupendra Chaudhary) गुरुवार को सीतापुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि आज कल कुछ पार्टियों के नेता सनातन को अपशब्द कहे बिना नहीं रह पा रहे हैं, यह इन नेताओं की आदत सी हो गई है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से सपा के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य समेत अन्य कई दलों के नेता सनातन धर्म को लेकर गलत बयानबाजी करते रहते हैं, ऐसे में अखिलेश यादव समेत सभी दलों के प्रमुखों को आत्ममंथन करना चाहिए और जनता को बताना चाहिए कि वह किसके पक्ष में हैं.
उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव मैदान में अपने विकास कार्यों, योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चेहरे साथ उतरती है. चुनाव में आने वाले परिणामों को जनता का फैसला मान कर उसे स्वीकार भी करती है. उन्होंने एमपी, राजस्थान व छत्तीसगढ़ में पार्टी की हुई जीत पर मतदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए पार्टी के कार्यकर्ताओं की सराहना भी की. उन्होंने यह भी बताया कि तेलंगाना में हुए चुनाव में उनकी सीटों की संख्या बढ़ने के साथ ही वोट प्रतिशत भी बढ़ा है.
मिजोरम में भी विधायकों की संख्या में इजाफा हुआ है. घोषी उपचुनाव में मिली पार्टी प्रत्याशी की हार पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि जनता का निर्णय अंतिम निर्णय होता है. उसके निर्णय को स्वीकार करते हैं लेकिन हम इसके बाद कार्यकर्ताओं से चर्चा करने बाद फिर से चुनाव मैदान में जाएंगे. कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का काम करते हुए पार्टी के प्रत्यशियों को जीत दिलाएंगे. जिला मीडिया प्रभारी पवन सिंह ने बताया कि इस मौके पर राजेश शुक्ला जिला अध्यक्ष ,पवन सिंह एमएलसी, रामकृष्ण भार्गव विधायक मिश्रिख, मनीष रावत विधयक सिधौली , नेहा अवस्थी नगर पालिका अध्यक्ष सीतापुर, अभिषेक गुप्ता प्रतिनिधि नगर पंचायत खैराबाद विश्राम सागर राठौड़, संजय मिश्रा ,सधुकार शुक्ला , नैमिष रतन तिवारी , उदित बाजपाई , सुनील मिश्र , सुधीर सिंह , जया सिंह, इंदु सिंह, सचिन मिश्र आदि मौजूद थे. वहीं, पत्रकार वार्ता से पूर्व वह जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिला कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने सभी को लोकसभा चुनाव को लेकर टिप्स दिए.
ये भी पढ़ेंः सामूहिक आत्महत्या : बनारस की धर्मशाला में पति-पत्नी ने दो बेटों संग कर ली खुदकुशी, कर्ज तले दबा था पूरा परिवार