सीतापुर: मिश्रिख से बीजेपी सांसद अंजू बाला का एक बड़ा बयान सामने आया है. कहा है कि मैं जम्मू की बेटी हूं. वहां पली बढ़ी हूं. अमन चैन खत्म करने वाली इस तरह की वीभत्स घटनाओं को मैंने बेहद नज़दीक से देखा है. ऐसी घटनाओं का जवाब देने और अपने वतन के लिए मैं मानव बम बनने तो तैयार हूं.
मिश्रिख से बीजेपी सांसद अंजू बाला समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने आई थीं. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत की. पुलवामा हमले को लेकर उन्होंने कहा कि आतंकी हमले में शहीदों के बलिदान से मैं बहुत दुखी हूं. ऐसी घटनाओं का जवाब देने के लिए अपने आप को कुर्बान करने को तैयार हूं.
उन्होंने कहा कि अगर देश चाहे तो मुझे मानव बम बनाकर पाकिस्तान भेज दे. मै मानव बम बनने को तैयार हूं. जिस तरह से पाकिस्तान ने मानव बम भेजकर हमारे 42 जवानों की कायरता पूर्ण तरीके से जान ली है, वह निंदनीय घटना है.
जम्मू के कठवा जिले की मूल निवासी बीजेपी सांसद अंजू बाला ने कहा कि मानव बम बनने के बाद उग्रवादियों को उड़ाने में अगर उनके शरीर का नाखून भी न बचे और उनकी भस्म इस वतन में वापस लौटे तो यह उनके लिए गर्व की बात होगी.