सीतापुर : सीतापुर जिले में सरकारी क्रय केंद्रों पर चल रही धान खरीद में किसानों का जमकर शोषण किया जा रहा है. क्रय प्रभारी मनमाने तरीके से धान खरीद कर रहे हैं. जिले के विपक्षी दल इस मनमानी को रोकने के लिए पहले से आवाज उठाते आए हैं, लेकिन सुनवाई न होने पर सत्ता पक्ष के विधायक इसके खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं. धान खरीद केंद्र पर भ्रष्टाचार का एक ऐसा ही मामला लहरपुर तहसील के लालपुर मंडी समिति स्थित धान क्रय केंद्र से सामने आया है. यहां पर तीन धान क्रय केंद्र हैं. इन तीनों केंद्रों पर किसानों की धान खरीदी को लेकर गड़बड़ी की जा रही है.
'200 रुपए प्रति ट्राली ली जा रही है रिश्वत'
किसानों ने 200 रुपये प्रति ट्राली रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. जिले के अन्य क्रय केंद्रों पर भी इसी तरह की शिकायतें लगातार सामने आ रही हैं. इसी मामले में अपने विधानसभा क्षेत्र के धान क्रय केंद्रों पर शोषण और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर सोमवार की शाम हरगांव क्षेत्र के बीजेपी विधायक सुरेश राही लालपुर मंडी समिति पहुंचे. उन्होंने धरने पर बैठकर किसानों के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई. उनके नेतृत्व में किसानों ने लहरपुर-तंबौर मार्ग पर विरोध प्रर्दशन किया. जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
बीजेपी विधायक ने कहा कि लहरपुर एसडीएम के संरक्षण में क्रय केंद्रों पर भ्रष्टाचार किया जा रहा है. इस मामले की शिकायत डीएम से की गई है. विधायक ने किसानों का शोषण रोकने के लिए कठोर कदम उठाए जाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि शोषण के खिलाफ उनका संघर्ष आगे भी जारी रहेगा.