सीतापुर: चर्चित भाजपा विधायक की मौजूदगी में समर्थकों द्वारा प्रभारी गन्ना सचिव को मारने-पीटने का मामला सामने आया है. गन्ना सचिव का आरोप है कि कार्यालय में मौजूद बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव ने सबसे पहले मारपीट की, जिसके बाद उनके समर्थकों ने कार्यालय परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें बुरी तरह मारा पीटा.
विधायक और उनके समर्थकों की यह करतूत कार्यालय में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई. पुलिस ने मामले में गन्ना सचिव की तहरीर पर बिसवां विधायक समेत 20 लोगों पर संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
क्या है पूरा मामला
मामला बिसवां कोतवाली क्षेत्र के गन्ना समिति कार्यालय का है. यहां तैनात गन्ना सचिव राम प्रताप का आरोप है कि बुधवार को कार्यालय में एक व्यक्ति की ड्यूटी लगाने को लेकर बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव से कुछ कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद कार्यालय में मौजूद विधायक के समर्थक सचिव को पकड़कर विधायक के पास ले गए.
ये भी पढ़ें: गुरु नानक देव जयंती पर पाकिस्तान से निकली रथ यात्रा पहुंची सीतापुर
वहां पर विधायक के थप्पड़ मारने के बाद उनके समर्थकों ने गन्ना सचिव के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी. सचिव का आरोप है कि विधायक और उनके समर्थकों ने कार्यालय परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर उन्हें मारा-पीटा. सचिव ने मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को देने के बाद पुलिस को मामले की तहरीर दी.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: बदमाशों ने चौकीदार को पीटकर ट्रैक्टर लूटा
पहले भी मारपीट कर चुके हैं बीजेपी विधायक
बिसवां के बीजेपी विधायक इससे पहले भी दबंगई को लेकर चर्चा में रह चुके हैं. पहली बार बरेली में टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में उनकी दबंगई कैद हुई थी, जिसके बाद मीडिया के जरिये वे चर्चा में आए थे.
ये भी पढ़ें: सीतापुर: मक्के की फसल में पाया गया खतरनाक फॉल आर्मी वर्म
इसके बाद दोबारा विधायक महेंद्र सिंह यादव चर्चा में तब आए जब बिसवां तहसील के कानूनगो के साथ उनकी मौजूदगी में समर्थकों ने मारपीट की थी. इस मामले में एफआईआर भी दर्ज कराई गई, लेकिन आला अफसरों ने डांट फटकार कर पीड़ित को ही खामोश करा दिया था, जिसके बाद यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया.