सीतापुर: जिले में स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत शौचालयों का घटिया निर्माण कराया गया. इसके चलते ग्रामीण आज भी खुले में शौच जाने पर मजबूर हैं. इस अभियान का सच जानने के लिए विकास खण्ड खैराबाद की ग्राम सभा कनवाखेड़ा का जायजा लिया. विकास खण्ड द्वारा इस गांव में बने शौचालयों का निर्माण बेहद घटिया और निम्न स्तर का पाया गया.
ग्रामीणों ने बताया कि इन शौचालयों का निर्माण ग्राम प्रधान द्वारा कराया गया था जिनका स्तर काफी खराब है. इसमें बालू का ज्यादा इस्तेमाल किए जाने के कारण शौचालय का प्लास्टर गिर रहा है. शौचालयों की स्थिति खराब होने के कारण खतरा भी बना रहता है. लोग इसमें जाने के बजाय बाहर खुले में शौच जाते हैं. यहां तक कि बुजुर्ग, महिलाओं को भी खेत में ही शौच के लिए जाना पड़ता है.
छत से भी पानी टपकता है. शौचालय का प्लास्टर गिर रहा है.
-परवन, ग्रामीण
सभी पंचायत सेक्रेटरी को इस बाबत शौचालयों का सर्वे करके कमियों को दूर कराने के निर्देश दिए गए हैं.
-इन्द्र नारायण सिंह, डीपीआरओ, सीतापुर