सीतापुर : जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बिजली विभाग की टीम सीतापुर शहर निवासी अरशद खान के घर पहुंची. उस पर दो लाख से अधिक रूपये का बिजली भुगतान बकाया है. बकाया भुगतान न करने को लेकर कनेक्शन काटने टीम गई थी. इस दौरान बकाया कनेक्शन धारियों ने ऐसी दबंगई दिखाई कि बिजली कर्मियों को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. वीडियो में बिजली कर्मी चिल्लाते नजर आ रहे हैं, और कह रहे हैं कि 100 नंबर डायल करो. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और सभी बिजली कर्मियों को बचाया.
इस मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ रवि कुमार गौतम ने बताया कि बकाया कनेक्शन को लेकर जेई राशिद कुमार कनेक्शन कटवाने गए थे. अरशद खान का दो लाख से अधिक रुपया बिजली का बिल बकाया था. नोटिस जाने के बाद भी अरशद खान बिल नहीं जमा कर रहे थे. बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काट रही थी कि उनके परिवार की महिलाओं द्वारा टीम पर हमला कर दिया गया. जैसे ही उन्हें इस प्रकरण की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया.
बिजली विभाग की टीम पर हमला, भागकर बचाई जान - सीतापुर न्यूज
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बिजली विभाग की टीम पर दबंगों ने हमला कर दिया. इस हमले में महिलाएं भी शामिल थीं. बिजली विभाग बिल जमा नहीं करने वालों का कनेक्शन काटने गई थी. जिसका विरोध करते हुए दबंगों ने गाली-गलौज करते हुए बिजली कर्मचारियों को दौड़ा लिया. बिजली कर्मियों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
सीतापुर : जानकारी के अनुसार, गुरुवार को बिजली विभाग की टीम सीतापुर शहर निवासी अरशद खान के घर पहुंची. उस पर दो लाख से अधिक रूपये का बिजली भुगतान बकाया है. बकाया भुगतान न करने को लेकर कनेक्शन काटने टीम गई थी. इस दौरान बकाया कनेक्शन धारियों ने ऐसी दबंगई दिखाई कि बिजली कर्मियों को भी अपनी जान बचाकर भागना पड़ा. वीडियो में बिजली कर्मी चिल्लाते नजर आ रहे हैं, और कह रहे हैं कि 100 नंबर डायल करो. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और सभी बिजली कर्मियों को बचाया.
इस मामले पर बिजली विभाग के एसडीओ रवि कुमार गौतम ने बताया कि बकाया कनेक्शन को लेकर जेई राशिद कुमार कनेक्शन कटवाने गए थे. अरशद खान का दो लाख से अधिक रुपया बिजली का बिल बकाया था. नोटिस जाने के बाद भी अरशद खान बिल नहीं जमा कर रहे थे. बिजली विभाग की टीम कनेक्शन काट रही थी कि उनके परिवार की महिलाओं द्वारा टीम पर हमला कर दिया गया. जैसे ही उन्हें इस प्रकरण की जानकारी हुई उन्होंने तत्काल आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करा दिया.