सीतापुरः जिले में 19 मार्च को कैप्टन मनोज पाण्डेय की जन्मस्थली पर उनकी प्रतिमा का अनावरण आर्मी चीफ जनरल मनोज मुकुंज नरवणे करेंगे. जिसको लेकर प्रशासन अभी से तैयारियों में लगा हुआ है. आज कमलापुर चीनी मिल के पास हेलिकॉप्टर से आर्मी सेना के मध्य कमान चीफ जेएस चौधरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया.
परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय का सम्मान
परमवीर चक्र विजेता मनोज पाण्डेय के गांव रूढ़ा में उनके जन्मस्थली पर उनकी मूर्ति गोरखा राइफल्स ने लगवायी है. जिसका अनावरण 19 मार्च को चीफ आर्मी चीफ सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे करेंगे. जिसको लेकर सेना के अधिकारियों ने गांव का भ्रमण कर प्रशासन को सड़क और अन्य चीजों को दुरुस्त कराने का निर्देश दिया था. जिसके बाद प्रशासन कमलापुर से रूढ़ा गांव जाने वाले मार्ग को दुरुस्त कराने में जुटा है. वहीं गांव में साफ-सफाई भी कराई जा रही है.
तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार को सेना के मध्य कमान चीफ जेएस चौधरी ने हेलिकॉप्टर से कमलापुर चीनी मिल के पास लैंड किया और सेना की गाड़ी से जिले के कमलापुर थाना क्षेत्र के रूढ़ा पहुंचे. जहां पहले से मौजूद दूसरे सैन्यकर्मियों के साथ परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय को गाजे-बाजे के साथ सलामी दी. जिसके बाद उन्होंने 19 मार्च के कार्यक्रम से सम्बन्धित तैयारियों की जानकारी लेने के बाद वे हेलिकॉप्टर से वापस लौट गये.
इस दौरान डिप्टी सीएम सिधौली संतोष कुमार राय, ईओ सर्वेश शुक्ला, क्षेत्राधिकारी सिधौली, कमलापुर थाना प्रभारी कृष्ण मोहन सिंह, लेखपाल अविनाश मिश्रा और सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे.