सीतापुर : लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के दूसरे दिन गुरुवार को सपा-बसपा गठबंधन प्रत्याशी के रूप में नकुल दुबे ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. उनके साथ दोनों दलों के नेता भी मौजूद रहे. नामांकन के दौरान मीडिया से बातचीत में गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे ने चुनाव जीतने के बाद सीतापुर के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया.
30 लोकसभा सीट सीतापुर से बसपा नेता और गठबंधन प्रत्याशी नकुल दुबे ने अपने प्रस्तावकों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सीतापुर से उनका पुराना नाता रहा है. इस जनपद से लगे महोना विधानसभा सीट से वे विधायक रह चुके हैं. साथ ही सूबे में नगर विकास मंत्री पद की जिम्मेदारी संभालने के बाद यहां की नगर पालिकाओं के जरिये जिले के विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं.
उन्होंने अफसोस जताते हुए कहा कि सूबे की राजधानी से मात्र 60 किलोमीटर और देश की राजधानी से 3 सौ किलोमीटर दूर होने के बावजूद सीतापुर पिछड़े जिलों की श्रेणी में शामिल है. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि ऐसा क्यों है कि 21 वीं सदी में होकर भी इस जनपद में कोई यूनिवर्सिटी नहीं है. इसके बाद अपने एजेंडे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वे सीतापुर का सर्वांगीण विकास करना चाहते हैं. शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के जरिये वे यहां की जनता की सेवा करके उनके जीवनस्तर को ऊंचा उठाने का प्रयास करेंगे.