ETV Bharat / state

सीतापुर और आगरा में हादसे, 2 किसान और 2 बस यात्रियों की मौत

सीतापुर और आगरा में हुए 2 अलग-अलग सड़क हादसों में 4 लोगों की जान चली गई. सीतापुर में कार की टक्कर से 2 किसानों की मौत हाे गई. आगरा में 2 राेडवेज बस यात्रियाें की मौत हाे गई.

author img

By

Published : Mar 20, 2023, 10:33 AM IST

सीतापुर और आगरा में हादसे, 4 की मौत.
सीतापुर और आगरा में हादसे, 4 की मौत.
सीतापुर में हादसे में 2 किसानों की मौत हाे गई.

सीतापुर : लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम शाहपुर में रविवार की देर रात खेत देखकर आ रहे 2 किसानों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने रात करीब 2 बजे जाम खोला. वहीं दूसरी ओर आगरा में रोडवेज बस ने ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 2 बस सवार यात्रियाें की जान चली गई.

लहरपुर के ग्राम शाहपुर के किसान राजेश (45) व देशराज (40) रात करीब 10 बजे अपने खेत देखकर वापस आ रहे थे. तभी लहरपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे दोनों किसानों की घटनास्थल पर मौत हो गई. किसानों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लहरपुर भदपर मार्ग पर जाम लगा दिया. दुर्घटना की सूचना पर भदपर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इस पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने उनकी बात भी नहीं मानी. रात लगभग 2 बजे उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणो ने जाम खोल दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति सामान्य है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.

आगरा-दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा : आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई. इससे बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. जनपद के आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार की सुबह सिकंदरा के अरसेना में एक रोडवेज बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गयी. बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसें में फिराेजाबाद निवासी बबलू (35) पुत्र मुक्तार अली और सुल्तानपुर निवासी वरुण (32) पुत्र सतीश चंद्र की मौत हाे गई. दोनों यात्रियों के शव को पोस्टमॉर्टरम के लिए भिजवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार रोडवेज बस तेज गति से ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. तभी बस चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दोनों मृतक सवारियां चालक के समीप बैठी थीं.

यह भी पढ़ें : अनुपम बिल्डर के मालिक और उनकी पत्नी गिरफ्तार, धोखाधड़ी में जेल गए

सीतापुर में हादसे में 2 किसानों की मौत हाे गई.

सीतापुर : लहरपुर कोतवाली क्षेत्र की भदपर चौकी अंतर्गत ग्राम शाहपुर में रविवार की देर रात खेत देखकर आ रहे 2 किसानों को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों किसानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे से नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे उप जिलाधिकारी के आश्वासन पर ग्रामीणों ने रात करीब 2 बजे जाम खोला. वहीं दूसरी ओर आगरा में रोडवेज बस ने ट्रक मे पीछे से टक्कर मार दी. हादसे में 2 बस सवार यात्रियाें की जान चली गई.

लहरपुर के ग्राम शाहपुर के किसान राजेश (45) व देशराज (40) रात करीब 10 बजे अपने खेत देखकर वापस आ रहे थे. तभी लहरपुर की तरफ से आ रही एक अनियंत्रित तेज रफ्तार कार ने उन्हें जबरदस्त टक्कर मार दी. जिससे दोनों किसानों की घटनास्थल पर मौत हो गई. किसानों की मौत से नाराज ग्रामीणों ने लहरपुर भदपर मार्ग पर जाम लगा दिया. दुर्घटना की सूचना पर भदपर चौकी पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया लेकिन असफल रहे. इस पर उन्होंने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी.

कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी पुलिस बल ने मौके पर पहुंच गए. ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया. ग्रामीणों ने उनकी बात भी नहीं मानी. रात लगभग 2 बजे उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्र मौके पर पहुंचे. उन्होंने ग्रामीणों को हर संभव सहायता दिए जाने का आश्वासन दिया. काफी प्रयास के बाद ग्रामीणो ने जाम खोल दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. कोतवाली प्रभारी आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि स्थिति सामान्य है, शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. फरार कार चालक की तलाश की जा रही है.

आगरा-दिल्ली हाईवे पर भीषण सड़क हादसा : आगरा में आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार की सुबह एक रोडवेज बस ट्रक से टकरा गई. इससे बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस राहत-बचाव कार्य में जुटी हैं. जनपद के आगरा-दिल्ली हाईवे पर सोमवार की सुबह सिकंदरा के अरसेना में एक रोडवेज बस ने ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. इससे बस सवार 2 यात्रियों की मौत हो गयी. बस सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. पुलिस के अनुसार इस सड़क हादसें में फिराेजाबाद निवासी बबलू (35) पुत्र मुक्तार अली और सुल्तानपुर निवासी वरुण (32) पुत्र सतीश चंद्र की मौत हाे गई. दोनों यात्रियों के शव को पोस्टमॉर्टरम के लिए भिजवाया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. पुलिस के अनुसार रोडवेज बस तेज गति से ट्रक को ओवरटेक कर रही थी. तभी बस चालक नियंत्रण खो बैठा. जिसके चलते बस ने ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. दोनों मृतक सवारियां चालक के समीप बैठी थीं.

यह भी पढ़ें : अनुपम बिल्डर के मालिक और उनकी पत्नी गिरफ्तार, धोखाधड़ी में जेल गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.