सीतापुर: जिले में कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. बिसवां के निजी स्कूल में क्वारंटाइन किए गए पांच प्रवासी मजदूरों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह सभी पांच प्रवासी मजदूर पहले से संक्रमित मजदूरों के संपर्क में आये थे, जिसके बाद ये भी संक्रमित हो गए. इन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जनपद में एक्टिव कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई है.
गुजरात के सूरत में काम करने वाले पांच प्रवासी मजदूर अपने घर सीतापुर लौटे थे, जहां जांच होने पर कोरोना संक्रमित पाए गए. सीएमओ आलोक वर्मा के मुताबिक यह सभी संक्रमित मरीज पहले से क्वारंटाइन थे, जिसकी वजह से कोई नया हॉटस्पॉट नहीं बनाना पड़ा है. इन सभी को एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने का कार्य शुरू कर दिया गया है.
सीएमओ का कहना है कि अब तक सीतापुर में कुल 18 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके है, जिनका उपचार चल रहा है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक इससे पहले सीतापुर में जमाती समेत 20 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इनके इलाज के बाद ये ठीक होकर घर लौटे हैं. इनके ठीक होने के साथ ही जिला कोरोना मुक्त हो गया था. मगर अब 18 नए संक्रमित मामले सामने आ चुके हैं. इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग सचेत हैं.