सीतापुर: जिले के थाना महमूदाबाद क्षेत्र के मोहल्ला भट्ठा निवासी बादशाह के घर दावत ए वलीमा का कार्यक्रम था. गुरुवार देर रात आयोजित वलीमा में मोहल्ले के लोग भी आमंत्रित थे. जिन्होंने वलीमा खाया था. गुरुवार की रात वलीमा में शामिल मोहम्मद कलीम पुत्र सलीम निवासी महमूदाबाद खास की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें इलाज के लिए आनन फानन में सीएचसी महमूदाबाद लगाया गया. जिसके बाद लगातार मरीज आते रहे.
बुजुर्गो व बच्चों की बिगड़ी तबीयत
वलीमा में शामिल लोगों में बुजुर्गो व बच्चों की तबियत सबसे ज्यादा बिगड़ी. घटना को लेकर इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. दावत ए वलीमा में फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों की जानकारी पाकर तहसीलदार महमूदाबाद अशोक कुमार, सीओ महमूदाबाद रविशंकर प्रसाद, कोतवाल अनिल पांडेय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे और मरीजों का हाल जाना.
इसे भी पढ़ें-बजरंग मुनि दास पर हमले से साधु-संतों में आक्रोश, डीएम से की मुलाकात
40 से 50 लोग फूड प्वाइजनिंग का हुए शिकार
सीएचसी महमूदाबाद में तैनात डॉ. अनवर का कहना है कि गुरुवार की रात्रि करीब 11 बजे उनके पास पहला मरीज आया. जिसके बाद धीरे-धीरे फूड प्वाइजनिंग का शिकार लोग काफी संख्या में आने लगे. 40 से 50 लोग फूड प्वाइजनिंग का शिकार होकर आए हैं. जिन्हें उपचार दिया जा रहा है. अब सभी की हलत में सुधार बना हुआ है.