सीतापुर: जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. रविवार को कोरोना की चपेट में आकर एक शिक्षक सहित तीन लोगों की मौत हो गई. अब मरने वालों का आंकड़ा 98 तक पहुंच चुका है. वहीं 250 नए संक्रमित मिले, जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या अब 1200 के पार पहुंच चुकी है.
1200 के पार सक्रिय मरीज
जिले के परसेण्डी ब्लॉक के एक शिक्षक, पुराने शहर निवासी एक व्यक्ति और एक अन्य मरीज की कोरोना के चलते मौत हो गई. दोनों की मौत के बाद जिले में मौत का आंकड़ा 98 पहुंच गया है. वहीं पिछले 36 घंटे में 250 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इनमें से गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि कुछ लोगों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1200 के पार पहुंच चुकी है.
इसे भी पढ़ें : शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 मरीजों की मौत!
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन तमाम कवायद कर रहा है. रविवार को सभी नगर पालिका/परिषद, नगर पंचायत, ग्राम पंचायत स्तर पर सफाई, स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन के लिए विशेष अभियान चलाया गया. इस अभियान में अग्निशमन विभाग व चीनी मिल का भी सहयोग मिल रहा है.