सीतापुर: बुधवार की रात करीब 2,200 से अधिक प्रवासी मजदूरों को लेकर दो श्रमिक स्पेशल ट्रेनें सीतापुर जंक्शन पर पहुंची. बाद में जिला प्रशासन ने इन सभी मजदूरों को बसों के जरिए उनके घरों के लिए रवाना कर दिया.
महाराष्ट्र और पंजाब से स्पेशल ट्रेनें पहुंची सीतापुर
सीतापुर पहुंचने वाली पांचवीं ट्रेन महाराष्ट्र के अहमदनगर से आयी थी. इस ट्रेन में विभिन्न जिलों के कुल 1,559 लोग सवार थे. वहीं थोड़ी देर बाद एक दूसरी श्रमिक स्पेशल ट्रेन मजदूरों को लेकर आ गयी. प्रशासन के अनुसार इस ट्रेन में सिर्फ 664 प्रवासी मजदूर ही सवार थे. यह ट्रेन जालंधर से यहां आयी थी. इस ट्रेन में भी मजदूरों के साथ-साथ उनके परिवार और बच्चे शामिल थे.
जिला प्रशासन ने इन सभी मजदूरों की थर्मल स्कैनिंग के बाद उनके खाने-पीने की व्यवस्था का इंतजाम किया था. जिला प्रशासन ने इनको घर पहुंचाने के लिए तकरीबन 60 से ज्यादा रोडवेज बसों को लगाया था. इन बसों के जरिए मजदूरों को देर रात में ही उनके घर के लिये रवाना किया गया. इस प्रकार जिले में श्रमिकों को लेकर आने वाली ट्रेनों की संख्या 6 हो गई है.