ETV Bharat / state

सीतापुर में 4 करोड़ की लागत से विकसित होंगे 20 गांव, कार्य योजना तैयार

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में 20 ग्राम पंचायतों के विकास के लिए योजना तैयार कर लिया गया है. प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत इन ग्राम पंचायतों का चयन किया गया है. इसके साथ ही ग्राम पंचायतों के निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार कर अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय समिति के पास भेज दिया गया है.

20 villages will be developed
गांव का का किया जाएगा विकास
author img

By

Published : Jun 9, 2020, 5:28 PM IST

सीतापुर: जनपद में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 20 ग्राम पंचायतों को 4 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर उसे अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय समिति के पास भेजा गया है. अनुमोदन के उपरांत उससे धनराशि प्राप्त करने के लिए शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद धनराशि अवमुक्त होते ही विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा.


ग्राम पंचायतों के विकास के लिए योजना तैयार
समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 20 ग्राम पंचायतों को चुना गया है. इनमें अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी कुल आबादी में 50 फीसदी से अधिक है. इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है.


इस कार्ययोजना में सर्वऋतु संपर्क मार्ग निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और अंतर की पूर्ति का लक्ष्य तय किया गया है. इसके निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और इसे जिलास्तरीय समिति के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद शासन को भेजा जाएगा.


समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. इस कोरोना काल में तमाम प्रवासी मजदूर और प्रशिक्षित कामगार अपने घरों को वापस लौट आए हैं. ऐसे समय में इसे जल्द से जल्द लागू कराकर लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की मंशा को धरातल पर लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है.

सीतापुर: जनपद में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत 20 ग्राम पंचायतों को 4 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जाएगा. इसके लिए कार्य योजना तैयार कर उसे अनुमोदन के लिए जिलास्तरीय समिति के पास भेजा गया है. अनुमोदन के उपरांत उससे धनराशि प्राप्त करने के लिए शासन को भेजा जाएगा. इसके बाद धनराशि अवमुक्त होते ही विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा.


ग्राम पंचायतों के विकास के लिए योजना तैयार
समाज कल्याण अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार 20 ग्राम पंचायतों को चुना गया है. इनमें अनुसूचित जाति वर्ग की आबादी कुल आबादी में 50 फीसदी से अधिक है. इन ग्राम पंचायतों के विकास के लिए विशेष कार्य योजना तैयार की गई है.


इस कार्ययोजना में सर्वऋतु संपर्क मार्ग निर्माण, शौचालय निर्माण, आंगनबाड़ी केंद्र, पेयजल व्यवस्था, विद्युत व्यवस्था और अंतर की पूर्ति का लक्ष्य तय किया गया है. इसके निर्माण के लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है और इसे जिलास्तरीय समिति के पास अनुमोदन के लिए भेज दिया गया है. इसके बाद शासन को भेजा जाएगा.


समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस योजना को अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम के माध्यम से संचालित किया जा रहा है. इस कोरोना काल में तमाम प्रवासी मजदूर और प्रशिक्षित कामगार अपने घरों को वापस लौट आए हैं. ऐसे समय में इसे जल्द से जल्द लागू कराकर लोगों को गांव में ही रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. सरकार की मंशा को धरातल पर लागू कराने का प्रयास किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.