सीतापुर: गैर प्रांतो में फंसे मजदूरों को उनके घर पहुंचाने का सिलसिला अभी जारी है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र से करीब 1300 मजदूरों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन शनिवार की दोपहर को सीतापुर पहुंची. इस ट्रेन में सीतापुर के अलावा पड़ोसी जनपद लखीमपुर खीरी के मजदूर भी यहां आये थे, जिनका मेडिकल परीक्षण करने के बाद उन्हें उनके घर भेज दिया गया.
महाराष्ट्र के अहमदनगर से श्रमिकों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन को सुबह 9 बजे यहां पहुंचना था, लेकिन यह ट्रेन करीब 5 घण्टे विलम्ब से दोपहर 2 बजे सीतापुर जंक्शन पर पहुंची. यहां डीएम और एसपी समेत पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद था. इस स्पेशल ट्रेन से सबसे पहले लखीमपुर खीरी के श्रमिकों और मजदूरों को उतारा गया. उनकी थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद उन्हें लंच पैकेट देकर स्टेशन के बाहर खड़ी रोडवेज बसों पर बिठाकर गन्तव्य को रवाना किया गया. जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने बताया कि श्रमिकों को लेकर यहां आने वाली यह दूसरी स्पेशल ट्रेन है. इस ट्रेन में ज्यादातर श्रमिक लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं.
ट्रेन से उतरने के बाद श्रमिकों ने बताया कि वह लोग महाराष्ट्र में रोजगार के लिए गए थे. लॉकडाउन के कारण वहीं फंस गए थे. अब ट्रेन की सुविधा मिलने के बाद वह लोग वापस आ गए हैं. इन श्रमिकों के साथ उनके परिवार के लोग भी थे. इससे दो दिन पहले भी एक ट्रेन महाराष्ट्र के अहमदनगर से सीतापुर और लखीमपुर खीरी के 1484 श्रमिकों को लेकर यहां आ चुकी है.
इसे भी पढ़ें- COVID-19: UP में कोरोना के 155 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 3,214