ETV Bharat / state

बाजार गए युवक का पुलिया के नीचे मिला शव - हथिवड़ताल

सिद्धार्थनगर में बाजार गए युवक का शव पुलिया के नीचे मिला. वह रविवार की शाम मोटरसाइकिल से सामान लेने बाजार गया था. देर रात तक उसके नहीं लौटने पर परिजन उसकी खोज करने निकले. सोमवार की सुबह हथिवड़ताल स्थित पुल के नीचे युवक मोटरसाइकिल के साथ मृत मिला.

पुलिया के नीचे मिला शव
पुलिया के नीचे मिला शव
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 6:02 PM IST

सिद्धार्थनगरः उसका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिवड़ताल के पास स्थित एक पुलिया के नीचे सोमवार की सुबह मृत युवक और बाइक मिली. मृतक की पहचान हथिवड़ताल के रामफल टोला निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पासवान पुत्र रामधनी के रूप में हुई है. युवक रविवार की रात बाइक से बाजार गया था.

बाजार गया था युवक
परिजनों के अनुसार, वह रविवार की शाम कुछ सामान लेने अपनी बाइक से बाजार गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा था. नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश भी की लेकिन रात में कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह गांव के बाहर संपर्क मार्ग पर बने पुलिया के नीचे युवक का शव मिला है. वहीं बगल में क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी.

सिर में हैं गंभीर चोट के निशान
युवक के सिर में आगे की तरफ गंभीर चोट के निशान हैं. युवक को मृत देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

दुर्घटना की आशंका
प्रभारी निरीक्षक उसका थाना राहुल सिंह यादव ने बताया कि घटनास्थल और शव की स्थिति के आधार पर प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हो रही है, क्योंकि पुलिया के पास रास्ता काफी खराब है. वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी और उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

सिद्धार्थनगरः उसका थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत हथिवड़ताल के पास स्थित एक पुलिया के नीचे सोमवार की सुबह मृत युवक और बाइक मिली. मृतक की पहचान हथिवड़ताल के रामफल टोला निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र पासवान पुत्र रामधनी के रूप में हुई है. युवक रविवार की रात बाइक से बाजार गया था.

बाजार गया था युवक
परिजनों के अनुसार, वह रविवार की शाम कुछ सामान लेने अपनी बाइक से बाजार गया था और देर रात तक घर नहीं लौटा था. नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश भी की लेकिन रात में कुछ पता नहीं चल सका. सोमवार की सुबह गांव के बाहर संपर्क मार्ग पर बने पुलिया के नीचे युवक का शव मिला है. वहीं बगल में क्षतिग्रस्त बाइक भी पड़ी थी.

सिर में हैं गंभीर चोट के निशान
युवक के सिर में आगे की तरफ गंभीर चोट के निशान हैं. युवक को मृत देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है.

दुर्घटना की आशंका
प्रभारी निरीक्षक उसका थाना राहुल सिंह यादव ने बताया कि घटनास्थल और शव की स्थिति के आधार पर प्रथम दृष्टया दुर्घटना प्रतीत हो रही है, क्योंकि पुलिया के पास रास्ता काफी खराब है. वास्तविक स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगी और उस अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.