सिद्धार्थनगर: जनपद के सदर थाना क्षेत्र के कोड़रा गांव के इस्लामनगर टोले में शनिवार देर रात पुलिस फायरिंग में एक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में पुलिस टीम पर 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए दूसरे थाने को नामित किया गया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीती रात साढ़े दस बजे कोड़रा गांव के टोला इस्लामनगर में रोशनी नामक महिला की गोली लगने से मौत हो गई. इस मामले में सीओ प्रदीप यादव ने बताया कि गोकशी की शिकायत पर पुलिस टीम गांव में दबिश देने गई थी, जहां पथराव के दौरान गोली चलने से एक महिला घायल हुई थी. इलाज के दौरान अस्पताल में महिला की मौत हो गई.
रोशनी गांव में अकेले रहती थी, जबकि उसके परिवार के लोग मुंबई में रहते थे. 9 मई को बेटी की शादी के लिए परिवार के सभी सदस्य गांव आए थे. 22 मई को बेटी की शादी होनी थी और इसी बीच बीती रात यह घटना हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर आज समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल जी यादव और पूर्व विधायक विजय पासवान गांव पहुंचे. परिजनों से पूरी घटना की जानकारी ली. साथ ही परिवार को हरसंभव सहायता का देने का आश्वासन दिया.
यह भी पढ़े-सिद्धार्थनगर से ऑपरेशन का वीडियो वायरल, जानें क्या बोले सीएमओ
इस मामले में जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक सुरेश चंद्र रावत ने बताया कि बीती रात गोकशी की सूचना पर इस्लामनगर कोड़रा गांव में दबिश के दौरान पुलिस टीम की तरफ से गोली चल गई, जिसमें रोशनी (40) नाम की एक महिला की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस टीम पर मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही निष्पक्ष जांच के लिए दूसरे थाने को नामित किया गया है.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत