सिद्धार्थनगर : जिले के उसका थाना क्षेत्र के छितरापार गांव में जमीनी विवाद को लेकर कल हुई पत्थरबाजी में 8 लोग घायल हो गए थे. घटना में घायल एक दलित युवक की रविवार को मौत हो गई. दलित युवक की मौत के मामले में गुस्साए ग्रामीणों ने डीएम और एसपी आवास पर शव रखकर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने जमकर बवाल किया और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. रास्ता जाम होने की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत करवाने का प्रयास किया, लेकिन पीड़ित पक्ष के लोग और ग्रामीण सड़क पर डटे रहे.
काफी मशक्कत के बाद एडिशनल एसपी ने लोगों की किसी तरह समझा-बुझाकर शव को एम्बुलेंस में रखकर हटवाया. काफी देर बाद रास्ते पर आवागमन शूरू हो सका. इस बाबत मौके पर मौजूद एडीएम उमाशंकर ने बताया कि कल हुई घटना में 10 लोग नामजद थे. जिनमें से 5 लोगों की गिरफ्तारी की गई है और आरोपी बचे हैं उनकी तलाश की जा रही है.
इसे पढ़ें- मेरठः सरेराह भतीजे की चाकुओं से गोदकर चाचाओं ने की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई तस्वीर