सिद्धार्थनगरः जिले में फर्जी अभिलेखों के आधार पर परिषदीय स्कूलों में नौकरी कर रहे 2 प्रधानाध्यापकों पर बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बर्खास्त कर दिया है. बर्खास्त किये गए शिक्षक जिले के इटवा ब्लॉक और शोहरतगढ़ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय में तैनात थे. बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों शिक्षक कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे थे. संजय कुमार शुक्ल शोहरतगढ़ के प्राथमिक स्कूल नरौणा में व अमरनाथ यादव इटवा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय बैरिया खालसा में तैनात थे.
इसे भी पढ़ें-फिर गरमाया फर्जी शिक्षक घोटाले का मामला, STF ने मांगा 130 शिक्षकों का रिकॉर्ड
बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि गोरखपुर में विप्णन अधिकारी के पद पर तैनात संजय कुमार शुक्ल ने जब अपना आईटीआर फाइल किया तो ज्ञात हुआ कि दोनों प्राध्यापकों के पैन कार्ड पर और कहीं भी वेतन दिया जा रहा है. इसके बाद संजय कुमार शुक्ल की शिकायत पर जांच के बाद दोनों फर्जी शिक्षकों को नोटिस जारी की गई तो फरार हो गए. बीएसए ने बताया कि अमरनाथ यादव के दस्तावेज मानव सम्पदा पोर्टल पर फर्जी पाए गए. इन दोनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है.साथ ही इनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई है. उन्होंने बताया कि वेतन रिकवरी की कार्रवाई भी की जाएगी.