सिद्धार्थनगर : जिले के शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में बुधवार को सपा ने 'समाजवादी जन चौपाल' कार्यक्रम का आयोजन किया. इस दौरान सपा के वरिष्ठ नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी सहित तमाम सपा के नेता/कार्यकर्ता शामिल हुए. संबोधन के दौरान सपा नेता मोहम्मद जमील सिद्दीकी ने बीजेपी और यूपी सरकार पर निशाना साधा.
समाजवादी जन चौपाल कार्यक्रम में सपा नेता मो. जमील सिद्दीकी ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों से यूपी की जनता त्रस्त है. जनहित के मुद्दों पर यूपी सरकार पूरी तरह फेल हो गई है. वहीं दूसरी तरफ सपा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है.
आगामी चुनाव में निश्चित तौर पर सपा की बड़े स्तर पर जीत होगी और सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सपा की सरकार बनने पर जन कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से गरीबों, दलितों एवं पिछड़ों को सम्मान व उनका अधिकार दिलाया जाएगा. साथ ही प्रदेश के युवाओं को रोजगार भी मिलेगा.
सपा नेता मो. जमील सिद्दीकी ने कहा कि पूरा सत्र बीत रहा है. धान क्रय केंद्रों पर खरीद बिल्कुल नहीं हुई है. मौजूदा सरकार में अन्नदाता व्यापारियों के हाथों अपना अनाज बेंचने के लिए मजबूर हैं.
पिछले एक महीने से किसान डीएपी और यूरिया के लिए भटक रहे हैं. ठंड के मौसम में किसान कई घंटों तक सहकारी समितियों पर खाद लेने के लिए खड़े रहते हैं. घंटों तक लाइन में लगने के बाद भी किसानों को खाद नहीं मिल रही है. कार्यक्रम में मौजूद महिला सपा नेता ओम बालिका सिंह ने महंगाई को मुद्दा बनाकर बीजेपी पर निशाना साधा.
इसे पढ़ें- कानपुर में बीजेपी की गाड़ी में तोड़फोड़ का मामला, पांच सपा नेता पार्टी से निष्कासित