ETV Bharat / state

सिद्धार्थनगर में एसओजी ने तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार - ढेबरुआ थाना क्षेत्र

जिले की एसओजी व सर्विलांस और देबरूआ थाने की पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया है.

etv bharat
तीन शातिर लुटेरों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Mar 12, 2022, 10:57 PM IST

सिद्धार्थनगर: जिले की एसओजी व सर्विलांस और देबरूआ थाने की पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लूट की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया है. तीनों लुटेरे सिद्धार्थनगर जिले में हुई लूट की दो घटनाओं में शामिल थे.

अपर पुलिस अधीक्षक ने सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी बाजार में 25 फरवरी को हुई लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया. 11 मार्च को ढेबरुआ थाना क्षेत्र (Dhebarua police station area) की पुलिस बढ़नी तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और ढेबरुआ थाने की पुलिस पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की. इसमें युवकों के अंतर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के सदस्य होने की बात सामने आई.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग गैंग बनाकर रात में किसी भी व्यक्ति को अकेला पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए तीनों अभियुक्त बलरामपुर जिले के निवासी हैं जिसमें एक नाबालिग है. एक अन्य साथी शाकिर जो बलरामपुर का ही निवासी है. उसे पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:नलकूप की टंकी में मिला किसान का शव, यह है पूरा मामला...

पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही दोनों घटनाओं का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

सिद्धार्थनगर: जिले की एसओजी व सर्विलांस और देबरूआ थाने की पुलिस ने 3 अंतर्जनपदीय शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार युवकों के पास से लूट की मोटरसाइकिल, एक मोबाइल और एक तमंचा बरामद किया है. तीनों लुटेरे सिद्धार्थनगर जिले में हुई लूट की दो घटनाओं में शामिल थे.

अपर पुलिस अधीक्षक ने सिद्धार्थनगर जिले के बढ़नी बाजार में 25 फरवरी को हुई लूट की घटनाओं का पर्दाफाश करते हुए बताया. 11 मार्च को ढेबरुआ थाना क्षेत्र (Dhebarua police station area) की पुलिस बढ़नी तिराहे के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. मुखबिर की सूचना पर एसओजी और ढेबरुआ थाने की पुलिस पुलिस ने मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों को रोका और उनसे पूछताछ की. इसमें युवकों के अंतर्जनपदीय लूट करने वाले गिरोह के सदस्य होने की बात सामने आई.

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अभियुक्तों ने सख्ती से पूछताछ करने पर बताया कि वे लोग गैंग बनाकर रात में किसी भी व्यक्ति को अकेला पाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे. पकड़े गए तीनों अभियुक्त बलरामपुर जिले के निवासी हैं जिसमें एक नाबालिग है. एक अन्य साथी शाकिर जो बलरामपुर का ही निवासी है. उसे पुलिस तलाश कर रही है.

यह भी पढ़ें:नलकूप की टंकी में मिला किसान का शव, यह है पूरा मामला...

पकड़े गए अभियुक्तों के विरुद्ध समुचित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया है. साथ ही दोनों घटनाओं का पर्दाफाश करने वाली पुलिस टीम को 10 हज़ार रुपये से पुरस्कृत किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.