सिद्धार्थनगर. जिले की एसओजी और सर्विस लांस व त्रिलोकपुर पुलिस टीम के हांथ बड़ी सफलता मिली है. पुलिस टीम ने चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. ये चारों आरोपी मोटरसाइकिल की चोरी कर उसे नेपाल ले जाकर बेचते थे. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. ये चोर बड़ी ही चालाकी से चोरी की घटना अंजाम देते थे.
सिद्धार्थनगर जिले की एसओजी, सर्विलांस और त्रिलोकपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान में चार शातिर चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इनके पास से पुलिस ने 12 चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की. पकड़े में गए चारों चोर त्रिलोकपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. पुलिस को यह सफलता उस वक्त मिली जब त्रिलोकपुर थाने की पुलिस मंगल तिराहे के पास वाहन चेकिंग कर रही थी. उसी बीच दो व्यक्ति मोटरसाइकिल सवार बिस्कोहर की तरफ से आते दिखाई दिए. रोककर पूछताछ और वाहन के कागजात दिखाने को कहा गया तो वे नहीं दिखा सके.
पुलिस ने जब पंकज गुप्ता और रमन सैनी से कड़ाई से पूछताछ की तो पता चला मोटरसाइकिल चोरी करने वाले गैंग के सदस्य हैं. बाद में पुलिस ने इनके बताने पर दो अन्य साथी दिनेश सैनी और लियाकत को भी गिरफ्तार किया. इनके कब्जे से 12 चोरी की मोटरसाइकिल और एक देसी तमंचा कारतूस के साथ बरामद किया.
पढ़ेंः अनियंत्रित मैक्स पिकअप गाड़ी खाई में पलटी, 20 घायल
इस मामले में पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर चोर पंकज, रमन, मुकेश और लियाकत चारों मिलकर मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन मोटरसाइकिलों को नेपाल में ले जाकर बेच देते थे. यशवीर सिंह ने बताया कि इन शातिर मोटरसाइकिल चोरों पर समुचित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज जा रहा है.
पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों शातिर चोर पंकज, रमन, मुकेश और लियाकत चारों मिलकर मोटरसाइकिल की चोरी की घटना को अंजाम देते थे. इन मोटरसाइकिलों को नेपाल में ले जाकर बेच देते थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप