सिद्धार्थनगर: विधानसभा इटवा में शनिवार को भाजपा नेता और मथुरा से सांसद हेमा मालिनी ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए फिर से भाजपा की सरकार लाने की अपील की.
भाजपा प्रत्याशी डॉक्टर सतीश द्विवेदी के पक्ष में वोट मांगने की अपील करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केवल विकास किया है. आज हमारा देश में विकास के अकड़े दिखाई देते हैं. भाजपा सरकार में महिलाएं भी सुरक्षित है.
इसे भी पढे़ंः UP Assembly Election: बलिया में मंच पर थीं हेमा मालिनी, इस सख्श ने दिया धक्का! देखें वीडियो
मीडिया से रूबरू होते हुए हेमा मालिनी ने रूस और यूक्रेन में हो रहे युद्ध को लेकर उन्होंने कहा कि रूस ने पहले हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया है और सभी देश के लोग चाहते हैं कि वो आकर बात करें. हमें गर्व होना चाहिए कि वो लोग हमारे देश के प्रधानमंत्री मंत्री को इतना सम्मान दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप