ETV Bharat / state

'रजिस्ट्रेशन कराकर किसान उठाएं योजनाओं का लाभ'

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी और प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने विकास खण्ड इटावा, विकास खण्ड खुनियांव में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी और जागरूकता गोष्ठी में भाग लिया. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने कार्यक्रम में किसानों को सम्बोधित किया.

कृषि मेले का आयोजन
कृषि मेले का आयोजन
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 8:54 PM IST

सिद्धार्थनगर: किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला, प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. यह आयोजन विकासखंड नौगढ़, विकासखंड इटवा, विकासखंड खुनियावं, विकासखंड जोगिया और विकास खण्ड बाजार में हुआ।

किसानों को दिया गया लाभ
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी और प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने विकास खण्ड इटावा, विकास खण्ड खुनियांव में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी में भाग लिया. इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने किसानों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही किसानों को लाभ दिया जा रहा है. सभी को शौचालय दिया गया है. जनपद के 18653 गांवो में विद्युतीकरण कराकर हर घर को बिजली उपलब्ध कराई गई है. मिट्टी की जांच कराकर किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड दिए गए हैं.

खातों में दी जाती है अनुदान की राशि
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं. इनके तहत पात्रों को लाभ दिया जा रहा है. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि देश का किसान खुशहाल होगा, तभी देश खुशहाल होगा. पुलकित गर्ग ने कहा कि भारत सरकार और उप्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. प्रदेश सरकार किसानों को दी जाने वाली अनुदान की राशि सीधे उनके खाते में भेजती है.

इन विभागों ने लगाए स्टॉल
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने विकास खण्ड नौगढ़ में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग किया. विधायक श्यामधनी राही ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए. जनपद के पांचों विकासखंडों में आयोजित कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग ने अपने स्टॉल लगाए. इसके साथ ही वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, केसीसी, आधार संशोधन, आयुष्मान भारत एवं श्रम विभाग ने भी प्रदर्शनी में अपने स्टॉल लगाए.

विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
इन सभी विभागों ने श्रमिकों के पंजीकरण करने के स्टॉल भी लगाए थे. साथ ही लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृत पत्र, प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि का वितरण किया. विकासखंड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी की गई. साथ ही योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए उनको विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं. सरकार की योजनाओं के बारे में पम्पलेट के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी दी गयी.

सिद्धार्थनगर: किसान कल्याण मिशन कार्यक्रम के तहत विकास खंड स्तर पर आयोजित होने वाले कृषि मेला, प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन बुधवार को किया गया. यह आयोजन विकासखंड नौगढ़, विकासखंड इटवा, विकासखंड खुनियावं, विकासखंड जोगिया और विकास खण्ड बाजार में हुआ।

किसानों को दिया गया लाभ
बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी और प्रभारी जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने विकास खण्ड इटावा, विकास खण्ड खुनियांव में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी में भाग लिया. इस कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चन्द्र द्विवेदी ने किसानों को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने के बाद से ही किसानों को लाभ दिया जा रहा है. सभी को शौचालय दिया गया है. जनपद के 18653 गांवो में विद्युतीकरण कराकर हर घर को बिजली उपलब्ध कराई गई है. मिट्टी की जांच कराकर किसानों को मृदा परीक्षण कार्ड दिए गए हैं.

खातों में दी जाती है अनुदान की राशि
आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत पात्र लाभार्थियों का 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज किया जा रहा है. भारत सरकार और प्रदेश सरकार ने विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं. इनके तहत पात्रों को लाभ दिया जा रहा है. बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि देश का किसान खुशहाल होगा, तभी देश खुशहाल होगा. पुलकित गर्ग ने कहा कि भारत सरकार और उप्र सरकार की विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई है. इसमें आप अपना रजिस्ट्रेशन कराकर योजनाओं का लाभ ले सकते हैं. प्रदेश सरकार किसानों को दी जाने वाली अनुदान की राशि सीधे उनके खाते में भेजती है.

इन विभागों ने लगाए स्टॉल
विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही ने विकास खण्ड नौगढ़ में आयोजित कृषि मेला एवं प्रदर्शनी एवं जागरूकता गोष्ठी में प्रतिभाग किया. विधायक श्यामधनी राही ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिए. जनपद के पांचों विकासखंडों में आयोजित कृषि मेला एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि विभाग के साथ-साथ उद्यान, पशुपालन, मत्स्य, सहकारिता, सिंचाई विभाग, लघु सिंचाई, विद्युत, ग्राम विकास, पंचायती राज विभाग ने अपने स्टॉल लगाए. इसके साथ ही वन विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, केसीसी, आधार संशोधन, आयुष्मान भारत एवं श्रम विभाग ने भी प्रदर्शनी में अपने स्टॉल लगाए.

विभिन्न योजनाओं की दी जानकारी
इन सभी विभागों ने श्रमिकों के पंजीकरण करने के स्टॉल भी लगाए थे. साथ ही लाभार्थी परक योजनाओं के स्वीकृत पत्र, प्रमाण पत्र, पुरस्कार आदि का वितरण किया. विकासखंड स्तर पर आयोजित कृषि मेले एवं कृषि प्रदर्शनी में कृषि कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरूकता गोष्ठी की गई. साथ ही योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन करते हुए उनको विभिन्न सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गईं. सरकार की योजनाओं के बारे में पम्पलेट के माध्यम से आम जनमानस को जानकारी दी गयी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.