सिद्धार्थनगर: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक झोपड़ी में अवैध अस्पताल और फर्जी डॉक्टर द्वारा मरीजों का इलाज करते देखा जा रहा है. वायरल वीडियो चैनपुर चौराहे के पास स्थित जन सेवा अस्पताल के बगल का बताया जा रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद स्वास्थ्य अधिकारियों में हड़कंप का माहौल है.
गौरतलब है कि जन सेवा अस्पताल जिसे प्रशासन ने डॉक्टरों एवं मानक नहीं होने के कारण सील कर दिया था, लेकिन इसी अस्पताल के बगल अब भी मरीजों का इलाज झोपड़ी मे जारी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मामले पर सीएमओ डॉ. अनिल कुमार चौधरी ने बताया कि ये मेरी जानकारी में नहीं है. जन सेवा अस्पताल में उस समय के डीएम एवं सीएमओ द्वारा जांच किया गया था और बहुत सारी अनियमित्ता पाई गई थी, जिसके कारण उसे सील किया गया था. अगर वायरल वीडियो में डॉक्टर या कर्मचारियों के पास वैध डिग्री या लाइसेंस नहीं है तो उनके खिलाफ टीम भेजकर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-सिद्धार्थनगर में करोड़ों की लागत से बनी सड़क हुई जर्जर, जानिए क्या है वजह?