सिद्धार्थनगर: जिले के डुमरियागंज क्षेत्र में सुकरौली और गौरा बाजार के बीच बहने वाली नदी पर पुल बनने की शुरुआत हो चुकी है. शुक्रवार को विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने पुल का भूमिपूजन व शिलान्यास किया. इस पुल का निर्माण सेतु निगम विभाग द्वारा 22 करोड़ 83 लाख की लागत से किया जाएगा. इस पुल के बन जान से लोगों को आने-जाने में काफी सहूलियत मिलेगी. इस पुल को डेढ़ साल में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
- डुमरियागंज क्षेत्र में सुकरौली और गौरा बाजार के नदी पर सेतु निगम विभाग द्वारा पुल का निर्माण कराया जाएगा.
- इसके लिए विभाग द्वारा 22 करोड़ 83 लाख की धनराशि जारी की गई.
- शुक्रवार को डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने इस पुल का भूमिपूजन व शिलान्यास किया.
विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस पुल के बन जाने से लाखों लोगों को आने-जाने में सहूलियत मिलेगी और लोगों को लंबी दूरी से छुटकारा मिल जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले यानि डेढ़ साल में पुल के निर्माण कार्य को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया हैं.
वहीं सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक अशोक कुमार सिंह ने कहा कि हमारी कोशिश है कि डेढ़ साल में ही पुल बन जाए और इस मार्ग पर यातायात को शुरू किया जाए.