ETV Bharat / state

यूपी में एक और ओमीक्रोन का केस मिला, यूके से लौटा युवक संक्रमित

उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर के युवक में कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. इससे पहले यूपी में 3 लोगों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी.

यूपी में ओमीक्रान.
यूपी में ओमीक्रान.
author img

By

Published : Dec 29, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Dec 29, 2021, 5:48 PM IST

सिद्धार्थनगरः प्रदेश में भी धीरे-धीरे कोरोना वायरस का नया स्वरूप 'ओमीक्रोन' पैर पसारने लगा है. अब जिले के एक युवक में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. ओमीक्रोन से संक्रमित 21 वर्षीय युवक रविवार को यूके से भारत लौटा था. इसके पहले उत्तर प्रदेश में 3 मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं

सीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि उसका थाना क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक यूके में रहता है. वह रविवार की शाम वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था. एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया था. जबकि युवक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेल के जरिए जानकारी दी गई कि युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव है. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक के घर सूचना देकर उसे होम क्वारंटीन कर दिया है. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल युवक की तबीयत ठीक है.

डिप्टी सीएमओ चंदन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित युवक के घरवालों की सैम्पलिंग की गई है. इसके साथ ही युवक के कांटेक्ट को फॉलो किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक के गांव को विशेषकर पड़ोसियों की काउंसलिंग और सर्वे कर हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि युवक के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भयभीत ना हो बल्कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें.

गौरतलब है कि 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी.

इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: बुधवार सुबह मिले 10 नए मरीज, डेंगू का घट रहा प्रकोप

उल्लेखनीय है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

सिद्धार्थनगरः प्रदेश में भी धीरे-धीरे कोरोना वायरस का नया स्वरूप 'ओमीक्रोन' पैर पसारने लगा है. अब जिले के एक युवक में कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रोन की पुष्टि हुई है. ओमीक्रोन से संक्रमित 21 वर्षीय युवक रविवार को यूके से भारत लौटा था. इसके पहले उत्तर प्रदेश में 3 मरीज ओमीक्रोन से संक्रमित हो चुके हैं

सीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि उसका थाना क्षेत्र का 21 वर्षीय युवक यूके में रहता है. वह रविवार की शाम वह दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरा तो एंटीजन और आरटीपीसीआर टेस्ट हुआ था. एंटीजन टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आने पर उसे घर भेज दिया गया था. जबकि युवक की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

सीएमओ ने बताया कि दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग की ओर से मेल के जरिए जानकारी दी गई कि युवक की जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद रिपोर्ट ओमीक्रोन पॉजिटिव है. इसके बाद स्वास्थ विभाग की टीम ने युवक के घर सूचना देकर उसे होम क्वारंटीन कर दिया है. सीएमओ ने बताया कि फिलहाल युवक की तबीयत ठीक है.

डिप्टी सीएमओ चंदन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पीड़ित युवक के घरवालों की सैम्पलिंग की गई है. इसके साथ ही युवक के कांटेक्ट को फॉलो किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि युवक के गांव को विशेषकर पड़ोसियों की काउंसलिंग और सर्वे कर हर तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. डिप्टी सीएमओ ने बताया कि युवक के गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर हर तरह की व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने लोगों से अपील की कि लोग भयभीत ना हो बल्कि सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें.

गौरतलब है कि 17 दिसम्बर को गाजियाबाद में दो मरीजों में ओमीक्रोन की पुष्टि हुई थी. इसके बाद 25 दिसम्बर को रायबरेली की महिला में ओमीक्रोन वैरिएंट पाया गया था. यह महिला अमेरिका से आई थी.

इसे भी पढ़ें-यूपी कोरोना अपडेट: बुधवार सुबह मिले 10 नए मरीज, डेंगू का घट रहा प्रकोप

उल्लेखनीय है कि भारत में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप 'ओमीक्रोन' के 781 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 241 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं या अन्य स्थानों पर चले गए. ये मामले 21 राज्यों तथा केन्द्र शासित प्रदेशों में सामने आए.

Last Updated : Dec 29, 2021, 5:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.