सिद्धार्थनगर: जिले में तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई. इससे बस में सवार 20 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. बांसी NH728 पर खलीलाबाद मार्ग पर बने पुल के पास की घटना है.
रविवार को बांसी NH728 पर खलीलाबाद मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया. वेस्टीज कंपनी की प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर पलट गई. वहीं, बस में सवार करीब 20 से ज्यादा लोगों के घायल होने सूचना हैं. हादसे के बाद मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई. आक्रोशित लोगों ने हंगामा कर दिया. इसके बाद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही सीओ बांसी देवी गुलाम और कोतवाल वेद प्रकाश श्रीवास्तव समेत एसओ भानु प्रताप सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे. घटनास्थल (siddharthnagar road accident) पर पहुंचकर पुलिस की टीम स्थानीय लोगों की मदद से लोगों को बस से बाहर निकालने में जुट गई. उसके बाद पुलिस की टीम ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
पुलिस के अनुसार, यह प्राइवेट बस यात्रियों को लेकर वेस्टीज कंपनी की मीटिंग में जा रही थी. तभी रास्ते में बांसी NH728 के खलीलाबाद मार्ग पर बनी पुलिया के पास यह घटना हो गई. अभी स्थानीय लोगों की मदद से करीब 20 से ज्यादा यात्रियों को बस से बाहर निकाला जा चुका है. एक्सीडेंट में लोगों को गंभीर चोटें आई हैं. सभी घायलों (Bus overturned in siddharthnagar many Injured) का अस्पताल में इलाज जारी है. इस बस में महिलाएं और बच्चे भी सवार थे. फिलहाल मौके पर राहत बचाव कार्य के लिए पुलिस बल के साथ अन्य टीमें भी मौजूद हैं.