ETV Bharat / state

अब शिक्षकों का अंतर्जनपदीय स्थानांतरण का रास्ता हुआ साफ, बेसिक शिक्षा मंत्री का बयान

author img

By

Published : Sep 3, 2021, 1:42 PM IST

Updated : Sep 3, 2021, 1:56 PM IST

यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर्जनपदीय व म्युचुअल स्थानांतरण को लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने बनाया दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में 1 लाख 25 हजार सहायक अध्यापकों के चयन के बाद अब शिक्षकों की कमी स्कूल में नहीं रहेगी. इसलिए आगामी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण किया जाएगा.

बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी.
बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी.

सिद्धार्थनगर: यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर्जनपदीय व म्युचुअल स्थानांतरण को लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में 1 लाख 25 हजार सहायक अध्यापकों के चयन के बाद अब शिक्षकों की स्कूलों में कमी नहीं रही. इसलिए आगामी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण किया जाएगा.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि जिले के अंदर के ब्लॉकों में स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए विभाग तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही अब शिक्षकों के म्युचुअल स्थानांतरण की प्रक्रिया को वर्ष पर्यन्त करने की योजना बनाई जा रही है. जिससे कि शिक्षको को इसका लाभ मिल सके.

जानकारी देते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी.

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में कायाकल्प, शैक्षिक स्तर और आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं. यह जिला जल्द ही आकांक्षी जनपदों की सूची से निकलने को बेताब है. भविष्य में होने वाले अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आकांक्षी जनपदों को भी शामिल किया जाएगा. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी बृहस्पतिवार को लोहिया कला भवन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय गुरु वंदन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्वयं शिक्षक हूं. शिक्षकों की पीड़ा को समझता हूं. शिक्षकों की समस्या निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वर्तमान में 87 रुपये जीएसटी के स्थान पर सामूहिक बीमा का प्रस्ताव शासन स्तर पर तैयार है. केवल कम प्रीमियम में अधिक लाभ देने वाली कंपनियों के चयन की कार्रवाई चल रही है. शिक्षा मित्रों के अवकाश संबंधी विसंगतियों को दूर करते हुए शिक्षकों की भांति विभिन्न प्रकार के अवकाश की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढे़ं- ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में होगा शिक्षकों का तबादलाः डॉ. सतीश चंद्र

सिद्धार्थनगर: यूपी के परिषदीय स्कूलों में कार्यरत अध्यापकों के अंतर्जनपदीय व म्युचुअल स्थानांतरण को लेकर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री सतीश द्विवेदी ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि यूपी में 1 लाख 25 हजार सहायक अध्यापकों के चयन के बाद अब शिक्षकों की स्कूलों में कमी नहीं रही. इसलिए आगामी अंतर्जनपदीय स्थानांतरण प्रक्रिया में आकांक्षी जनपदों से स्थानांतरण किया जाएगा.

बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने बताया कि जिले के अंदर के ब्लॉकों में स्थानांतरण की प्रक्रिया के लिए विभाग तैयारी में जुट गया है. इसके साथ ही अब शिक्षकों के म्युचुअल स्थानांतरण की प्रक्रिया को वर्ष पर्यन्त करने की योजना बनाई जा रही है. जिससे कि शिक्षको को इसका लाभ मिल सके.

जानकारी देते बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी.

प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि सिद्धार्थनगर जिले में कायाकल्प, शैक्षिक स्तर और आधारभूत संरचना में अभूतपूर्व सुधार हुए हैं. यह जिला जल्द ही आकांक्षी जनपदों की सूची से निकलने को बेताब है. भविष्य में होने वाले अंतर्जनपदीय स्थानांतरण में आकांक्षी जनपदों को भी शामिल किया जाएगा. बेसिक शिक्षा मंत्री डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी बृहस्पतिवार को लोहिया कला भवन में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वावधान में आयोजित जनपद स्तरीय गुरु वंदन एवं शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि स्वयं शिक्षक हूं. शिक्षकों की पीड़ा को समझता हूं. शिक्षकों की समस्या निदान के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. वर्तमान में 87 रुपये जीएसटी के स्थान पर सामूहिक बीमा का प्रस्ताव शासन स्तर पर तैयार है. केवल कम प्रीमियम में अधिक लाभ देने वाली कंपनियों के चयन की कार्रवाई चल रही है. शिक्षा मित्रों के अवकाश संबंधी विसंगतियों को दूर करते हुए शिक्षकों की भांति विभिन्न प्रकार के अवकाश की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढे़ं- ग्रामीण क्षेत्रों से शहरों में होगा शिक्षकों का तबादलाः डॉ. सतीश चंद्र

Last Updated : Sep 3, 2021, 1:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.