श्रावस्ती: इकौना थाना क्षेत्र के चिरैधापुर गांव निवासी संतोष पांडे उर्फ बब्बन इकौना बाजार में कपड़े की दुकान में नौकरी करते थे. संतोष पांडे के परिजनों के अनुसार डेढ़ माह पूर्व गली को लेकर उनका गांव के कुछ लोगों से विवाद हो गया था.
विवाद के दौरान गोली मार दिए जाने की धमकी दी गई थी. बब्बन पांडे ने थाना इकौना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर दूसरे पक्ष से अपनी जान के खतरे की आशंका जताई थी. पुलिस ने दूसरे पक्ष को हिरासत में भी लिया लेकिन दोनों पक्षों को पाबंद कर छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ें: श्रावस्ती में नाबालिग बेटी के साथ पिता ने किया दुष्कर्म
दिनदहाड़े हुई हत्या
- गुरुवार को बब्बन पांडे बाइक पर सवार होकर इकौना बाजार आ रहे थे.
- बौद्ध परिपथ से 100 गज की दूरी पर अज्ञात हत्यारों ने बब्बन पांडे की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी.
- लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बब्बन पांडे को सीएचसी इकौना पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक अनूप सिंह ने घटनास्थल का दौरा कर पुलिस को अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं. उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी की तहरीर पर 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. गांव के ही उनके रिश्तेदारों से मामूली सी बात को लेकर विवाद हो गया था. उनकी आज गोली मारकर हत्या कर दी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.