श्रावस्तीः केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) अपने लोकसभा प्रवास योजना के तहत बुधवार श्रावस्ती पहुंचे. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए ओबीसी आरक्षण (OBC reservation) को लेकर सपा और बसपा पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और मायावती के बयान पर सिर्फ हंसा ही जा सकता है. केंद्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि उन्हें (अखिलेश यादव) टिप्पणी करते हुए ध्यान रखना चाहिए. यह फैसला न्यायालय का है और वो टिप्पणी भाजपा पर करते हैं. ओबीसी आरक्षण पर यह बयान उनका राजनीतिक दिवालियापन है. इसीलिए जनता ने उन्हें खारिज कर दिया, जो बचे हैं आने वाले कल में समाप्त हो जाएंगे. कृषि मंत्री ने कोरोना काल में कहा था कि हम भाजपा की वैक्सीन नहीं लगवाएंगे, लेकिन खुद भी वैक्सीन लगवाई और अपने पिता जी को भी ले जाकर लगवाया.
वहीं, कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) के राहुल गांधी (Rahul gandhi) की तुलना भगवान राम से करने के बयान पर कृषि मंत्री ने कहा कि सलमान खुर्शीद न तो बड़े मौलवी हैं और न ही हिंदू धर्म शास्त्र के ज्ञाता हैं. उन्हें इस प्रकार की बयानबाजी करने की आवश्यकता नहीं है. यह बयान राहुल गांधी का मजाक उड़ाने का अवसर देती है. 20 साल से कांग्रेस के लोग राहुल गांधी को नेता बनाने की कोशिश में लगे हैं लेकिन आने वाले कल में भी संभावना कम है. भाजपा की तुष्टिकरण विरोधी दृष्टि और दृढ़ संकल्प का ही परिणाम है कि जो कल राम का नाम लेने से गुरेज करते थे आज राम-राम चिल्ला रहे हैं.
कृषि मंत्री ने कहा कि आज हम एक सशक्त भारत में एक सशक्त नेता नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लगतार विकास पथ पर आगे बढ़ रहे हैं. आज पूरे विश्व भारत का लोहा मानता है, जिसका मुख्य कारण है देश के प्रधानमंत्री द्वारा देश की जनता के लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय व किये गए कार्य है. चाहे आतंकवाद का मुद्दा हो या फिर ट्रिपल तलाक का, चाहे धारा 370 का मुद्दा हो या फिर चाहे किसानों की एमएसपी व फसल बीमा का मुद्दा. करोड़ो हिंदुओं की आस्था अयोध्या में भव्य भगवान राम मंदिर का निमार्ण हो रहा है. राम मंदिर से ही राम राज्य की परिकल्पना साकार हो रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा नेता सदियों में कोई एक ही होता है.
श्रावस्ती पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने निरीक्षण भवन में लोकसभा कोर कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर सांगठनिक कार्यों की समीक्षा की. इसके अलावा उन्होंने भाजपा के पदाधिकारियों के साथ आगामी कार्य योजना पर भी चर्चा की. इसके अलावा केद्रिीय कृषि मंत्री जूनियर हाई स्कूल भिनगा के खेल मैदान में पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक भी को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि आज उत्तरप्रदेश में डबल इंजन का विकास रथ दौड़ रहा है. यहां के बाद केंद्रीय मंत्री सिरसिया ब्लॉक के मोतीपुर कलां ग्राम में अनुसूचित जन जातीय कार्यकर्ता के आवास पर भोजन किया.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले, अखिलेश यादव ओबीसी की नहीं बल्कि परिवार की राजनीति करते हैं