ETV Bharat / state

राप्ती नदी में दो चचेरे भाइयों सहित तीन डूबे, एक की मौत, लापता युवकों की तलाश कर रही पुलिस टीम

श्रावस्ती में राप्ती नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई (Two Cousins drowned in Rapti River) सहित तीन लोग पानी में डूब गए. नदी से एक का शव बरामद हुआ है. गोताखोरों की मदद से दो लापता भाइयों की तलाश की जा रही है.

Etv Bharat
राप्ती नदी में डूबे तीन लोग
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 27, 2023, 7:55 PM IST

श्रावस्ती: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को राप्ती नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई सहित तीन लोग डूब गए. एक का शव बरामद हो गया है. जबकि, दो चचेरे भाइयों की तलाश गोताखोरों की मदद से पुलिस और फ्लड पीएसी कर रही है. राप्ती नदी के तट पर डूबे युवकों के परिजनों के साथ आस पास के लोगों की भीड़ जमा है.

पुलिस के अनुसार, भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भिनगा-बहराइच हाईवे पर भंगहा मोड़ के पास राप्ती नदी (भखला घाट) में स्नान करने सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मननगर निवासी सगे भाई पंकज सोनी व मनोज सोनी और चचेरे भाई अभिषेक सोनी सोमवार सुबह गए थे. स्नान करते समय पंकज और अभिषेक गहरे पानी में चले गए. देखते-देखते तीनों पानी में लापता हो गए. मनोज ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी. लक्ष्मननगर पुलिस चौकी प्रभारी योगेश सिंह और भिनगा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से पुलिस टीम नदी में लापता चचेरे भाइयों की तलाश में जुटी है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज में पांच किशोर गंगा में डूबे, दोस्त को बचाने उतरे तो बहा ले गईं लहरें

एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि डूबे युवकों की तलाश में पीएसी जवान भी जुटे हैं. सुरक्षा को लेकर मौके पर पुलिस टीम मौजूद है. दूसरी ओर थाना मल्हीपुर के ग्राम पंचायत पटना के बीरगंज निवासी राम तेज गुप्ता (25) पुत्र हरिप्रसाद सुबह मेला स्थान कथरा माफी हनुमानगढ़ पर शादी का माैर फेंकने के लिए गया था. मौर फेंकते समय उसका पैर फिसल गया और वह रप्ती नदी के गहरे पानी में डूूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ अन्य लोगों ने तलाश शुरू की. इसके बाद शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़े-यमुना में स्नान कर रहे दो दोस्त डूबे, एक का शव बरामद

श्रावस्ती: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार को राप्ती नदी में नहाने गए दो चचेरे भाई सहित तीन लोग डूब गए. एक का शव बरामद हो गया है. जबकि, दो चचेरे भाइयों की तलाश गोताखोरों की मदद से पुलिस और फ्लड पीएसी कर रही है. राप्ती नदी के तट पर डूबे युवकों के परिजनों के साथ आस पास के लोगों की भीड़ जमा है.

पुलिस के अनुसार, भिनगा कोतवाली क्षेत्र के भिनगा-बहराइच हाईवे पर भंगहा मोड़ के पास राप्ती नदी (भखला घाट) में स्नान करने सोनवा क्षेत्र के लक्ष्मननगर निवासी सगे भाई पंकज सोनी व मनोज सोनी और चचेरे भाई अभिषेक सोनी सोमवार सुबह गए थे. स्नान करते समय पंकज और अभिषेक गहरे पानी में चले गए. देखते-देखते तीनों पानी में लापता हो गए. मनोज ने इसकी सूचना परिवार के लोगों को दी. लक्ष्मननगर पुलिस चौकी प्रभारी योगेश सिंह और भिनगा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची. गोताखोरों की मदद से पुलिस टीम नदी में लापता चचेरे भाइयों की तलाश में जुटी है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है.

इसे भी पढ़े-प्रयागराज में पांच किशोर गंगा में डूबे, दोस्त को बचाने उतरे तो बहा ले गईं लहरें

एएसपी प्रवीण कुमार यादव ने बताया कि डूबे युवकों की तलाश में पीएसी जवान भी जुटे हैं. सुरक्षा को लेकर मौके पर पुलिस टीम मौजूद है. दूसरी ओर थाना मल्हीपुर के ग्राम पंचायत पटना के बीरगंज निवासी राम तेज गुप्ता (25) पुत्र हरिप्रसाद सुबह मेला स्थान कथरा माफी हनुमानगढ़ पर शादी का माैर फेंकने के लिए गया था. मौर फेंकते समय उसका पैर फिसल गया और वह रप्ती नदी के गहरे पानी में डूूब गया. इससे उसकी मौत हो गई. आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनों के साथ अन्य लोगों ने तलाश शुरू की. इसके बाद शव बरामद हुआ.

यह भी पढ़े-यमुना में स्नान कर रहे दो दोस्त डूबे, एक का शव बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.