ETV Bharat / state

शादी के जोड़े में दुल्हन करती रही इंतजार, नहीं आई बारात

जिले में शादी की जोड़े में दुल्हन अपने दूल्हे के इंतजार में बैठी रही, लेकिन दहेज लोभी बारात लेकर नहीं आए.

कांसेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 16, 2019, 2:10 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST

श्रावस्ती: बाइक की मांग पूरी न होने पर दुल्हन की डोली न उठ सकी. परिजन बारात आने का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन न दूल्हा आया और न ही बाराती. दरअसल दुल्हन पक्ष के लोग बाइक देने में सक्षम नहीं थे. जिसको लेकर बारात नहीं आई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

दहेज लोभी बारात लेकर नहीं आए.

मातम में बदला खुशी का माहौल

  • जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में बाइक की मांग पूरा न होने पर बारात नहीं आई.
  • दरअसल बारात के दिन दूल्हे ने लड़की पक्ष के लोगों को फोन कर बताया कि बाइक नहीं मिलेगी तो बारात नहीं आएगी.
  • परिजन और रिश्तेदार बारातियों का इंतजार करते रह गए, लेकिन बारात नहीं आई.
  • वहीं इस संबंध में दूल्हन के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.

श्रावस्ती: बाइक की मांग पूरी न होने पर दुल्हन की डोली न उठ सकी. परिजन बारात आने का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन न दूल्हा आया और न ही बाराती. दरअसल दुल्हन पक्ष के लोग बाइक देने में सक्षम नहीं थे. जिसको लेकर बारात नहीं आई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया.

दहेज लोभी बारात लेकर नहीं आए.

मातम में बदला खुशी का माहौल

  • जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में बाइक की मांग पूरा न होने पर बारात नहीं आई.
  • दरअसल बारात के दिन दूल्हे ने लड़की पक्ष के लोगों को फोन कर बताया कि बाइक नहीं मिलेगी तो बारात नहीं आएगी.
  • परिजन और रिश्तेदार बारातियों का इंतजार करते रह गए, लेकिन बारात नहीं आई.
  • वहीं इस संबंध में दूल्हन के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.
Intro:एंकर- श्रावस्ती में बाइक की मांग पूरी न कर पाने पर एक दुल्हन की डोली नहीं हो सकी . वह घंटों अपने दूल्हे के आने का इंतजार करती रही . लेकिन नहीं आई बारात . बारात के दिन दूल्हे ने कन्या पक्ष के लोगों को फोन कर बताया कि बाइक नहीं मिलेगी तो बारात नहीं आएगी . कन्या पक्ष के लोग बाइक देने में असमर्थ थे . इसलिए बारात नहीं आई .शादी विवाह की खुशी का माहौल मातम में बदल गया . रिश्तेदार नातेदार बारातियों का इंतजार करते करते थक कर अपने घर वापस चले गयें . बारातियों के लिए बना खाना और नाश्ता बारातियों के आने का इंतजार करता रहा . घटना के संबंध में कन्या पक्ष ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है . पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है .


Body:वीओ-1- श्रावस्ती में दहेज लोभियों के लालच की भेंट चढ़ गये एक दुल्हन के अरमान. शादी की खुशियां सिसकियां और आहो के बीच सिमट कर रह गई शादी के लिए सजे घर चौपाल और मण्डप सूने हो गए कन्या पक्ष के लोगों की आंखें बारात आने का इंतजार करती रही लेकिन नहीं आई बारात घटना श्रावस्ती जनपद के मल्हीपुर थाना क्षेत्र की है गांव निवासी रईस खान ने रियासत से तय की थी जिसको लेकर घर परिवार में खुशी का माहौल था लेकिन शादी के दिन दूल्हे के एक फोन मे सारे माहौल को रंगीन बना दिया शादी की खुशियां गम के माहौल में तब्दील हो गई दरअसल तूने एंड बारात के दिन बाइक की मांग कर डाली जिसे देने में गरीब भाई असमर्थ था उसने लाख मिन्नतें की लेकिन दूल्हे पर उसका कोई असर नहीं हुआ उसने बाइक मिलने पर ही बारात लाने का फैसला सुना दिया गरीबी के चलते ना भाई बाइक आ सकी ना ही बारात आई . दुल्हन के भाई ने पुलिस में तहरीर देकर दहेज लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की विवेचना में जुटी है .
बाइट-1-अनीस (भाई) 2-दुल्हन
नोट-सर , विजुअल बाइट FTP से
UP_Brk_Dulhan Karti Rahi Entijar_2019_02_7203448 भेज दी हैं .



Conclusion:सैयद मसूद कादरी
94 15 15 1963
बहराइच
Last Updated : Sep 10, 2020, 11:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.