श्रावस्ती: बाइक की मांग पूरी न होने पर दुल्हन की डोली न उठ सकी. परिजन बारात आने का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन न दूल्हा आया और न ही बाराती. दरअसल दुल्हन पक्ष के लोग बाइक देने में सक्षम नहीं थे. जिसको लेकर बारात नहीं आई और खुशी का माहौल मातम में बदल गया.
मातम में बदला खुशी का माहौल
- जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र में बाइक की मांग पूरा न होने पर बारात नहीं आई.
- दरअसल बारात के दिन दूल्हे ने लड़की पक्ष के लोगों को फोन कर बताया कि बाइक नहीं मिलेगी तो बारात नहीं आएगी.
- परिजन और रिश्तेदार बारातियों का इंतजार करते रह गए, लेकिन बारात नहीं आई.
- वहीं इस संबंध में दूल्हन के परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है.