श्रावस्ती : श्रावस्ती में निकाय चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने तैयारियां तेज कर दी हैं.आरक्षण की स्थिति साफ होने के बाद अधिसूचना जारी कर दी गई है. यहां 4 मई को पहले चरण में मतदान होगा. निकाय चुनाव के लिए भिनगा नगर पालिका परिषद अध्यक्ष पद अनारक्षित और नगर पंचायत इकौना में अध्यक्ष का पद पिछड़ी महिला जाति के लिए आरक्षित किया गया है. पहले चरण में होने वाले चुनाव के तहत 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा किए जाएंगे.
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा प्रकाश ने सोमवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन की व्यवस्थाओं के लिए जिले में 21 प्रभारी अधिकारी बनाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नगर पालिका और नगर पंचायत को तीन जोन और सात सेक्टरों में बांटा गया है. आठ निर्वाचन और 11 सहायक निर्वाचन अधिकारी लगाए गए हैं. उन्होंने बताया कि दोनों नगरीय निकायों में कुल 21 मतदान केंद्र, 67 मतदान स्थल तथा 49078 मतदाता है. नामांकन स्थल तहसील कार्यालय भिनगा व तहसील कार्यालय इकौना को बनाया गया है. नगर पालिका परिषद भिनगा के लिए पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना केंद्र नवीन मंडी समिति पटना खरगौरा एवं नगर पंचायत इकौना के लिए पार्टी रवानगी स्थल, मतगणना तहसील मुख्यालय इकौना में बनाया गया है.
डीएम ने बताया कि 11 से 17 अप्रैल तक नामांकन प्रक्रिया चलेगी. 20 अप्रैल को नाम वापसी तथा 21 अप्रैल को चुनाव चिह्न आवंटन कराया जाएगा. 4 मई को मतदान होगा और 13 मई को मतगणना पूरी कराई जाएगी. एसपी प्राची सिंह ने बताया कि नगर निकाय के चुनाव को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. चुनाव में अव्यवस्था फैलाने के ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जिले में में पीएससी पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात किया जाएगा. जिससे किसी प्रकार के लॉ इन आर्डर को कोई तोड़ने ना पाए.
कुल मतदाता-49078
पुरुष मतदाता-25905
महिला मतदाता-23504
पुनरीक्षण के बाद बढ़े मतदाता-497
कुल मतदान केंद्र-21
कुल मतदान स्थलों की संख्या-67
निकाय वार्ड मतदाता
भिनगा -25- 36593
इकौना -12-12485
यह भी पढ़ें : मथुरा में पुलिस एनकाउंटर, 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार