ETV Bharat / state

maghi Lahan festival थारू जनजाति का माघी लहान, आधी रात में स्नान से शुरू होता है सेलिब्रेशन

मकर संक्रांति का त्योहार देश के सभी हिस्सों में अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया जाता है. यूपी का थारू समुदाय संक्रांति के दिन माघी लहान उत्सव (maghi Lahan festival ) मनाता है. माघी लहान की ब्रांडिंग अभी ग्लोबल नहीं हुई है, मगर इसे सेलिब्रेट करने का तरीका बहुत ही रोचक है. यह त्योहार आधी रात में स्नान से शुरू होता है.

Etv Bharat maghi Lahan festival
Etv Bharat maghi Lahan festival
author img

By

Published : Jan 13, 2023, 5:40 PM IST

श्रावस्ती : 15 जनवरी को मकर संक्रांति है. शनिवार और रविवार को इस मौके पर यूपी के थारू प्रवासित इलाकों में माघी लहान त्योहार मनाने की तैयारियां जोरों पर है. भारत नेपाल सीमा पर बसे सिरसिया ब्लॉक क्षेत्र में हिमालय की तलहटी में भचकाही, मसहकला, रनियापुर, रवलपुर, बनकटी, कटुकुइया, बच्चूपुरवा समेत दर्जन भर गांवों को सजाया सजा रहा है. इन गांवों में रहने वाले थारू समाज के लोगों ने गली-मुहल्लों की साफ सफाई शुरू कर दी है. भचकाही गांव के मुखिया रामधन चौधरी ने बताया कि इस साल माघी लहान का पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व आधी रात से ही शुरू हो जाएगा.

रामधन चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के थारू आदिवासी मकर संक्रांति के पर्व को अनूठे अंदाज में मनाते हैं. आदिवासी थारू समाज के लोग इसे माघी लहान कहते हैं. उनका कहना है कि थारूओं का ऐतिहासिक माघी महोत्सव देश दुनिया में प्रसिद्ध है. रोशनी से नहाते थारू गांव, सजे मंच पर रात भर नाच गाने की चमक-धमक और उत्साह चरम पर पहुंच जाता है. श्रद्धा,आस्था और उत्सव के चटख रंग अमिट छाप छोड़ते हैं. मकर संक्रांति से पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाले इस पर्व के साथ थारू समाज का नया साल भी शुरू होता है.

भचकाही गांव के मुखिया रामधन चौधरी ने बताया कि इस साल माघी लहान का पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व आधी रात से शुरू हो रहा है. इस मध्य रात्रि को थारू समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ अपने मुखिया को गांव के बाहर स्थित किसी तालाब, नदी या फिर किसी मंदिर के कुएं पर लेकर जाते हैं. यहां पर मुखिया को सभी लोग स्नान कराते हैं. इसके बाद पूरे गांव में नहाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. नहाने का यह क्रम सुबह तक जारी रहता है. नहाने के बाद पुरुष सदस्य घर के अंदर जाकर वहां सूप में रखे हुए चावल को अपने हाथों से छूकर उसे प्रणाम करते हैं. इसके बाद परिवार और आसपास के बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आर्शीवाद लेते हैं.

शिक्षक अयोध्या प्रसाद राना ने बताया कि थारू जनजाति के लोग नववर्ष का स्वागत नृत्य से करते हैं. आधी रात में स्नान से शुरू होने वाला माघी लहान का त्योहार में युवतियां स्थानीय नृत्य कला का प्रदर्शन करती हैं. नृत्य के दौरान मुखिया की ओर से मंच पर रखे गए रुपयों को नृत्य करती युवतियां खास तरीके से मुंह से उठाती हैं. रुपये लेने के लिए हाथों का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित होता है. जो महिला जितने रुपये उठा लेती हैं, वह उसका पुरस्कार हो जाते हैं.

मोतीपुर कला के राधेश्याम ने बताया कि इस पर्व पर लोकगीत 'सखिये हो माघ के पीली गुड़ी गुड़ी जाड़...' गाया जाता है. राम प्रदेश और जोगीराम ने बताया कि इस मौके पर विविध पकवानों के साथ ही चावल से जाड़ बनाया जाता है. इसके रस को लोग पीते हैं और खुशियां मनाते हैं. ईश्वरदीन चौधरी और सूर्यलाल ने बताया कि छोटा- बड़ा हर त्योहार आदिवासी थारू गांवों में पूरे उत्साह और अनूठी भव्यता से मनाया जाता है. मानो पूरा गांव साथ मिलकर उत्सव मना रहा हो. थारू इलाकों के घरों और गली मुहल्लों में माघी महोत्सव का उत्साह हर ओर दिखाई दे रहा है.

पढ़ें : 15 जनवरी को मनायी जाएगी मकर संक्रांति, इन 5 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, जानें स्नान-दान का सही समय

श्रावस्ती : 15 जनवरी को मकर संक्रांति है. शनिवार और रविवार को इस मौके पर यूपी के थारू प्रवासित इलाकों में माघी लहान त्योहार मनाने की तैयारियां जोरों पर है. भारत नेपाल सीमा पर बसे सिरसिया ब्लॉक क्षेत्र में हिमालय की तलहटी में भचकाही, मसहकला, रनियापुर, रवलपुर, बनकटी, कटुकुइया, बच्चूपुरवा समेत दर्जन भर गांवों को सजाया सजा रहा है. इन गांवों में रहने वाले थारू समाज के लोगों ने गली-मुहल्लों की साफ सफाई शुरू कर दी है. भचकाही गांव के मुखिया रामधन चौधरी ने बताया कि इस साल माघी लहान का पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व आधी रात से ही शुरू हो जाएगा.

रामधन चौधरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के थारू आदिवासी मकर संक्रांति के पर्व को अनूठे अंदाज में मनाते हैं. आदिवासी थारू समाज के लोग इसे माघी लहान कहते हैं. उनका कहना है कि थारूओं का ऐतिहासिक माघी महोत्सव देश दुनिया में प्रसिद्ध है. रोशनी से नहाते थारू गांव, सजे मंच पर रात भर नाच गाने की चमक-धमक और उत्साह चरम पर पहुंच जाता है. श्रद्धा,आस्था और उत्सव के चटख रंग अमिट छाप छोड़ते हैं. मकर संक्रांति से पूर्व मध्य रात्रि से शुरू होने वाले इस पर्व के साथ थारू समाज का नया साल भी शुरू होता है.

भचकाही गांव के मुखिया रामधन चौधरी ने बताया कि इस साल माघी लहान का पर्व मकर संक्रांति के एक दिन पूर्व आधी रात से शुरू हो रहा है. इस मध्य रात्रि को थारू समाज के लोग गाजे-बाजे के साथ अपने मुखिया को गांव के बाहर स्थित किसी तालाब, नदी या फिर किसी मंदिर के कुएं पर लेकर जाते हैं. यहां पर मुखिया को सभी लोग स्नान कराते हैं. इसके बाद पूरे गांव में नहाने का सिलसिला शुरू हो जाता है. नहाने का यह क्रम सुबह तक जारी रहता है. नहाने के बाद पुरुष सदस्य घर के अंदर जाकर वहां सूप में रखे हुए चावल को अपने हाथों से छूकर उसे प्रणाम करते हैं. इसके बाद परिवार और आसपास के बड़े-बुजुर्गों के पैर छूकर आर्शीवाद लेते हैं.

शिक्षक अयोध्या प्रसाद राना ने बताया कि थारू जनजाति के लोग नववर्ष का स्वागत नृत्य से करते हैं. आधी रात में स्नान से शुरू होने वाला माघी लहान का त्योहार में युवतियां स्थानीय नृत्य कला का प्रदर्शन करती हैं. नृत्य के दौरान मुखिया की ओर से मंच पर रखे गए रुपयों को नृत्य करती युवतियां खास तरीके से मुंह से उठाती हैं. रुपये लेने के लिए हाथों का प्रयोग पूरी तरह से वर्जित होता है. जो महिला जितने रुपये उठा लेती हैं, वह उसका पुरस्कार हो जाते हैं.

मोतीपुर कला के राधेश्याम ने बताया कि इस पर्व पर लोकगीत 'सखिये हो माघ के पीली गुड़ी गुड़ी जाड़...' गाया जाता है. राम प्रदेश और जोगीराम ने बताया कि इस मौके पर विविध पकवानों के साथ ही चावल से जाड़ बनाया जाता है. इसके रस को लोग पीते हैं और खुशियां मनाते हैं. ईश्वरदीन चौधरी और सूर्यलाल ने बताया कि छोटा- बड़ा हर त्योहार आदिवासी थारू गांवों में पूरे उत्साह और अनूठी भव्यता से मनाया जाता है. मानो पूरा गांव साथ मिलकर उत्सव मना रहा हो. थारू इलाकों के घरों और गली मुहल्लों में माघी महोत्सव का उत्साह हर ओर दिखाई दे रहा है.

पढ़ें : 15 जनवरी को मनायी जाएगी मकर संक्रांति, इन 5 राशियों की बदल जाएगी किस्मत, जानें स्नान-दान का सही समय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.