श्रावस्ती : विश्व को मानवता का संदेश देने वाली धरती श्रावस्ती के भिनगा कोतवाली क्षेत्र में एक दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. पिता ही अपनी 15 साल की बेटी को ही अपनी हवस का शिकार बनाता था. मासूम की हालत बिगड़ने पर गांव के लोगों को घटना के संबंध में पता चला. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित बालिका का बयान लेने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.
पिता ने बेटी को बनाया हवस का शिकार
- मामला श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र का है.
- यहां एक पिता ने अपनी सगी नाबालिग बेटी को हवस का शिकार बनाया है.
- पिता पहले बेटी को मारता-पीटता था और फिर उसके साथ दुष्कर्म करता था.
- मासूम की हालत बिगड़ने पर गांव के लोगों को घटना के संबंध में पता चला.
- ग्रामीणों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी.
- पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित बालिका का बयान लेने के बाद उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया.
- पीड़िता के बयान के आधार पर पुलिस ने पिता के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
इसे भी पढ़ें - हरदोई में 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म, पीड़िता के परिजनों को मिल रही धमकियां
घटना की सूचना पर पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़िता से बात की. पीड़िता ने बताया कि काफी दिन से उसका पिता उसका शोषण कर रहा था. पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.
-आशीष श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक