श्रावस्ती: इकौना थाना क्षेत्र के बभन पुरवा दहावर कला में रविवार शाम को जमीन विवाद को लेकर हुई फायरिंग में पिता पुत्री सहित पांच लोग घायल हो गए. घायलों को इकौना सीएचसी में भर्ती कराया गया है. दो की हालत गंभीर होने पर संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा रेफर कर दिया गया.
प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि इकौना थाना क्षेत्र के बभनपुरवा दहावर कलां निवासी शिवकुमार और मोतीलाल के बीच जमीन विवाद चल रहा था. उसी विवादित खेत में मोतीलाल अपने भाई अलखराम, राम उजागर और लड़के विजय कुमार व श्रवन के साथ मेड़ बांधने पहुंच गया. इसका विरोध करने पर तिलकराम, रामकुमार, शिवकुमार पुत्र कृपाराम और मीरा देवी पुत्री रामकुमार खेत में पहुंच गए. दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान मोतीलाल पक्ष से फायरिंग शुरू हो गई. इसमें रामकुमार, मीरा देवी और शिव कुमार गोली लगने से घायल हो गए. दूसरे पक्ष के मोतीलाल (60) पुत्र मंगरे और श्रवण पुत्र मंगरे को भी चोटें आईं.
इकौना थाने में मीरा देवी ने बताया कि मोतीलाल के समर्थकों ने अवैध असलहा से फायर कर दिया, जिससे हम लोग घायल हो गए. प्रभारी निरीक्षक महिमा नाथ उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों के लोग थाने पहुंचे. सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इकौना भेजा गया, जहां चिकित्सकों द्वारा इलाज किया गया. इसमें दो लोगों मीरा देवी और राम कुमार को जिला अस्पताल भिनगा भेज दिया गया. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें: सुपारी किलर गिरोह के पांच कुख्यातों को यूपी STF ने किया गिरफ्तार, उन्नाव में हत्या कर हो गए थे फरार
यह भी पढ़ें: उन्नाव में दिल दहलाने वाली घटना : पंखे में उतरे करंट से चार बच्चों की मौत, सभी सगे भाई-बहन