श्रावस्ती/बहराइच: पहाड़ों पर हुई बारिश के बाद नदीयां और पहाड़ी नाले उफान पर हैं. घाघरा और राप्ती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. इस बाढ़ में श्रावस्ती का 10 वर्षीय बालक भी बह गया. मंगलवार की रात तक जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया. अधिकारियों ने कहा कि किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
श्रावस्ती के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सर्रा के भौसांव निवासी सगीर (10) पुत्र सलाम राप्ती नदी में बाढ़ के पानी में बह गया. वहीं, बुधवार को जमुनहा तहसील क्षेत्र के वीरपुर, लौकिहा,जोगिया, शिकारी, कथरा, हरिहरपुर, बालू पुरवा, पिपरहवा में बाढ़ का पानी घुस गया है. ऐंठा, वीरगंज, मोहनपुर, बरंगा, भालुहिया, धोबिहां, रघुनाथपुर, विस्मभरपुर,शंकरपुर ,लखाही खास पानी से घिर गए हैं. इसी प्रकार भिनगा तहसील के रेहरा पुरवा में बाढ़ का पानी घुसा हुआ है, तथा इकौना के मोहनापुर, दुलहिया, कल्यानपुर, नारायनपुर, बैदौरा,कसियापुर पानी से घिर चुके है. मल्हीपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक रामपाल यादव के साथ मौके पर पहुंचकर बाढ़ से कटी सड़क का जायजा लिया गया और लोगों को हाई अलर्ट कर रास्ता बंद कर दिया है. उन्होंने बताया कि बाढ़ चौकियों को सक्रिय कर दिया गया है. बाढ़ से घिरे गांवों में पानी कम होने लगा है. प्रशासन बाढ़ को लेकर अलर्ट है.एसडीएम ने बताया कि लेखपाल और अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को सुरक्षित जगह पर ला रहे है.
बहराइच के एल्गिन ब्रिज पर लाल निशानः पहाड़ों पर लगातार हो रही झमाझम बारिश से नेपाली नदियां पूरे उफान पर हैं. वहीं, घाघरा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है. बढ़ते जलस्तर से तटवर्ती इलाकों के ग्रामीण परेशान हैं. जिले के तीनों बैराजों से बुधवार को दो लाख 80 हजार 37 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है. जिसकी वजह से एल्गिन ब्रिज पर घाघरा लाल निशान के 2 सेंटीमीटर पहुंच गई है. नायब तहसीलदार महसी विपुल कुमार सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ, एसएसबी व राजस्वकर्मी क्षेत्र का जायजा ले रहे हैं. किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए तहसील प्रशासन पूरी तरह से तैयार है.
यह भी पढे़ं- Watch Video: गैस पाइपलाइन फटने से यमुना नदी में आया तूफान