श्रावस्तीः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दोपहर एक बजे श्रावस्ती के मुख्यालय भिनगा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर के समीप मैदान में बने मंच पर पहुंचे. उन्होंने 289 भिनगा विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पदमसेन चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित किया. उन्होंने मौजूद जन सैलाब से जिले की दोनों विधानसभा सीटों को जिताने की अपील की.
उन्होंने सम्बोधन शुरू करते ही सपा सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकार में रोज एक दंगे होते थे. 2017 से पहले इनकी सरकार में 600 से भी ज्यादा दंगे हुए. इनके 5 वर्ष के कार्यकाल के दौरान 6 महीने से भी ज्यादा समय तक प्रदेश में कर्फ्यू लगा रहा. बसपा सरकार से पहले भी जब इनकी सरकार थी, तब तो कई आतंकी विस्फोट हुए थे. इनकी संवेदना गुंडों, माफियाओं व आतंकियों के साथ रही है. इनका काम तमंचावादी व सोच परिवारवादी है. ये सैफई महोत्सव मनाते थे. हम आयोध्या व काशी में दीपोत्सव व देवदीपावली मनाते हैं.
उन्होंने कहा कि ये सपा वाले बुलडोजर से डरते हैं. अभी तो सिर्फ टेलर देखा है 10 मार्च के बाद तो बुलडोजर की पूरी फिल्म दिखेगी. अभी तक जो बचे थे वह भी शिमला की तरह ठंडे पड़ जायेंगे. सीएम योगी ने कहा कि सपा सरकार में हर रोज दंगे होते थे. दुर्गा जुलूस के दौरान दंगे शुरू हो जाते थे, इनकी सरकार में 600 से भी ज्यादा दंगे हुए. इन दंगों में 600 लोगो ने अपनी जान गंवा दी.
पढ़ेंः सुर्खियों में छाया कांग्रेस का ये पोस्टर, क्या यूपी में हो रही है प्रियंका युग की शुरुआत? देखें वीडियो
उन्होंने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनका काम तमंचावादी था. यह तमंचा बनवाकर व्यापारियों से लूटपाट करवाते थे. उनके गुंडे उन्हें धमकाते थे. जबसे हमारी सरकार बनी तब हमने उनको उनके स्थान पर पहुंचाने का काम किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप