ETV Bharat / state

Shravasti में गो-वध की घटना को अंजाम देने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक फरार - Cow slaughter in Shravasti

श्रावस्ती में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. इस दौरान एक आरोपी घायल हुआ है. जबकि दूसरा मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने घायल अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अन्य की तलाश जारी है. आरोप है कि दोनों अभियुक्तों गो-वध की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

Shravasti
Shravasti
author img

By

Published : Mar 17, 2023, 8:31 PM IST

श्रावस्ती: थाना सिरसिया पुलिस, क्राइम ब्रांच और फरार अपराधियों के बीच शुक्रवार को जंगल में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा और गोवध का उपकरण बरामद किया है.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि थाना सिरसिया क्षेत्र में दो दिन पहले रात में औरा-इमली जंगल मे गाय की चोरी करके कुछ लोगों ने वध कर दिया था. घटना में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो अभियुक्त मौके से फारार हो गए थे. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गयी थीं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिरसिया के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय और स्वाट टीम प्रभारी निर्भय नारायण सिंह मय हमराही गोवध निवारण अधिनियम के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बारे में वार्ता कर रहे थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विशंभरपुर बिल्ली जंगल मे इस घटना से संबंधित अभियुक्त शुक्रवार को पुनः गो-वध करने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई, जहां थोड़ी देर बाद दो व्यक्ति गाय को लेकर आते दिखाई दिए. नजदीक आने पर रोका टोका गया तो एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. जिसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.

एसपी ने कहा कि इस मुठभेड़ के दौरान सलीम उर्फ मटरू के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी सिरसिया ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर किया गया है. दूसरा अभियुक्त भूरे मौके से भागने में सफल रहा. गाय फायरिंग की आवाज से जंगल की ओर भाग गई. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. मुठभेड़ में गिरफ्तार सलीम उर्फ मटरू के कब्जे से एक तमंचा देसी 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस एक बांका ,एक छुरा ,2 नायलॉन की रस्सी, 3 बोरी बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से, ऐसे होगी निगरानी

श्रावस्ती: थाना सिरसिया पुलिस, क्राइम ब्रांच और फरार अपराधियों के बीच शुक्रवार को जंगल में मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में गोली लगने से एक अभियुक्त घायल हो गया. जबकि दूसरा भागने में सफल रहा. घायल अपराधी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से पुलिस ने घायल अपराधी के पास से अवैध तमंचा और गोवध का उपकरण बरामद किया है.

एसपी प्राची सिंह ने बताया कि थाना सिरसिया क्षेत्र में दो दिन पहले रात में औरा-इमली जंगल मे गाय की चोरी करके कुछ लोगों ने वध कर दिया था. घटना में नामजद दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. जबकि दो अभियुक्त मौके से फारार हो गए थे. इन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाई गयी थीं. इसी कड़ी में शुक्रवार को सिरसिया के प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र कुमार राय और स्वाट टीम प्रभारी निर्भय नारायण सिंह मय हमराही गोवध निवारण अधिनियम के वांछित फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बारे में वार्ता कर रहे थे तभी मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि विशंभरपुर बिल्ली जंगल मे इस घटना से संबंधित अभियुक्त शुक्रवार को पुनः गो-वध करने वाले हैं. इस सूचना पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर के बताए हुए स्थान पर पहुंचकर नाकाबंदी की गई, जहां थोड़ी देर बाद दो व्यक्ति गाय को लेकर आते दिखाई दिए. नजदीक आने पर रोका टोका गया तो एक व्यक्ति ने जान से मारने की नियत से पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. जिसपर पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग की.

एसपी ने कहा कि इस मुठभेड़ के दौरान सलीम उर्फ मटरू के दाहिने पैर में गोली लगी, जिसे प्राथमिक उपचार के लिए सीएससी सिरसिया ले जाया गया, जहां से जिला अस्पताल भिनगा के लिए रेफर किया गया है. दूसरा अभियुक्त भूरे मौके से भागने में सफल रहा. गाय फायरिंग की आवाज से जंगल की ओर भाग गई. फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम लगा दी गई है. मुठभेड़ में गिरफ्तार सलीम उर्फ मटरू के कब्जे से एक तमंचा देसी 315 बोर, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस एक बांका ,एक छुरा ,2 नायलॉन की रस्सी, 3 बोरी बरामद हुआ है.

यह भी पढ़ें- UP Board Exam 2023 : यूपी बोर्ड की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कल से, ऐसे होगी निगरानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.